फिरोजपुर/लुधियाना। सोमवार देररात एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में एक ड्रोन भेजे जाने का मामला सामने आया है। ड्रोन को स्थानीय लोगों ने गांव हजारा सिंह वाला स्थित एचके टावर और गांव भखड़ा के ऊपर मंडराते देखा। इन गांवों के ऊपर मंडराने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। सूत्रों के मुताबिक सोमवार रात करीब 9:50 बजे ग्रामीणों ने गांव हजारा सिंह वाला के स्थित एचके टावर और गांव भखड़ा के ऊपर पाकिस्तानी ड्रोन बजाते देखा। ड्रोन काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था। ड्रोन भारतीय सीमा में करीब 1 किलोमीटर तक अंदर आया। हालांकि इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है कि रात के अंधेरे के बीच ड्रोन खेत और सतलुज दरिया के बीच क्या फेंककर गया है। इस घटना के मद्देनजर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। बताया जाता है कि हुसैनीवाला बॉर्डर की और पाकिस्तानी ड्रोन आने के मामले बीते कुछ दिनों से बढ़ गए हैं। इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने 8 अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन आते देखा था। उन्होंने फायरिंग भी की थी लेकिन ड्रोन काफी ऊंचा होने के चलते बच निकला। बताया जा रहा है कि हुसैनीवाला बॉर्डर के पास नदी का एक बहुत बड़ा हिस्सा पड़ता है। पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन आसानी से उसमें कोई वस्तु फेंक देता है। जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तलाशना मुश्किल होता है लेकिन स्थानीय तस्करों के लिए नदी से की चीज लाना बहुत आसान है जो तैराकी में माहिर है। ज्ञात रहे कि छह और सात अक्टूबर को भी पाकिस्तान की तरफ से करीब छह बार ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश किया था।