ग्रामीणों ने पुलिस और सेना को सौंपा, जांच जारी
Pathankot Crime News (आज समाज), पठानकोट : प्रदेश में पाकिस्तान की तरफ से नशा तस्करी की कोशिशें जारी हैं। पंजाब की लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है जिसके चलते पाकिस्तान इस सीमा से हर जगह से नशा व हथियार तस्करी की कोशिश में जुटा हुआ है। दूसरी तरफ भारतीय सीमा में मौजूद सुरक्षा बल पाकिस्तान की तरफ से हो रही हर इस तरह की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
सीमा पार से सर्दियों में धुंध की वजह से इस तरह की घुसपैठ में अक्सर तेजी आ जाती है। ऐसा ही इस बार भी हो रहा है। पंजाब के सरहदी जिलों में इस तरह की घुसपैठ में अचानक वृद्धि हो गई है। इसी के चलते पठानकोट सीमावर्ती क्षेत्र के गांव अखवाड़ा में ड्रोन के जरिये हेरोइन का पैकेट फेंका गया। स्थानीय लोगों ने खेत से पैकेट बरामद कर सेना और पुलिस को सूचना दी। सेना के आने से पहले ही थाना नरोट जैमल सिंह के अधीन आती चौकी बमियाल की पुलिस तस्करी का पैकेट हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों अभी तक सर्च कर रही है।
ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी
ये भी पढ़ें : Punjab News : सराभा गांव को पंजाब के पर्यटन मानचित्र पर उभारा जाएगा : सौंद
लोगों ने लगाया ये आरोप
लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर आई और जेब में पैकेट डालकर चलती बनी। हालांकि हेरोइन का पैकेट उठाने वाले तस्कर अभी भी गांव में ही घूम रहे थे। लोगों ने जिला पुलिस प्रशासन मुदार्बाद के नारेबाजी भी की है। लोगों ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से बॉर्डर क्षेत्र में नशा और अन्य प्रकार की तस्करी हो रही है। क्योंकि पैकेट के बारे में पुलिस ने किसी से भी कोई सवाल जवाब नहीं किया और पैकेट लेकर चली गई।
आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर किया था अलर्ट
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों पठानकोट में आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया था। ऐेसे इनपुट मिले थे कि पठानकोट सीमा के साथ लगते पाकिस्तानी क्षेत्र में कई आतंकवादी सक्रिय है जो पठानकोट में घुसपैठ की फिराक में हैं। ये इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो गई थी और व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहीदों के सपनों को साकार करें : सीएम