Drone Technology : ड्रोन तकनीकी से किसानों को होगा फायदा : सुधीर राजपाल

0
170
ड्रोन तकनीकी से किसानों को होगा फायदा
ड्रोन तकनीकी से किसानों को होगा फायदा

Aaj Samaj (आज समाज),Drone Technology, करनाल, इशिका ठाकुर :
करनाल में 6 हजार एकड़ में ड्रोन से किया गया नैनो यूरिया का छिड़काव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कृषि अधिकारियों के साथ करनाल के शामगढ़ में देखा ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन, कहा, ड्रोन पर सब्सिडी को लेकर बनाएंगे योजना।इस अवसर पर उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 100 किसान मौजूद रहे।

हरियाणा सहित पूरे भारत में कृषि के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है पहले सिर्फ कीटनाशक या फंगीसाइड दवाइयां का छिड़काव के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब नैनो यूरिया खाद के छिड़काव के लिए भी ड्रोन का प्रयोग किया जाने लगा है. इसी को लेकर आज कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल के साथ कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज करनाल के शामगढ़ गांव में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन देखा। ड्रोन से नैनो यूरिया के स्प्रे के दौरान उन्होंने इसकी तकनीकियों को बारीकी से देखा और किसानों से इस नवीनतम तकनीक को अपनाने की बात कही।

पत्रकारों से बातचीत में सुधीर राजपाल ने कहा कि ड्रोन से खाद और दवाई के स्प्रे की तकनीक से न केवल किसान बल्कि समाज को भी बहुत फायदा होगा। सरकार की ओर से बड़े स्तर पर खेतों में ड्रोन से स्प्रे का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करनाल में 6 हजार एकड़ में ड्रोन से यूरिया का स्प्रे किया जा चुका है। सुधीर राजपाल ने कहा कि किसानों ने बताया है कि इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है। इससे न केवल फसल में समान रूप से यूरिया का स्प्रे होता है बल्कि पानी और यूरिया की भी बचत होती है।

उन्होंने कहा कि पुरानी विधि से दवाई पानी के साथ जमीन में जाकर भूमिगत जल में मिल जाती है जिससे भूमिगत जल दूषित होता है जिसका स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी नैनो यूरिया के ड्रोन से छिड़काव पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रोन की ट्रेनिंग देने के लिए दृश्या कंपनी , कृषि विभाग के साथ इफको की तरफ से भी ड्रोन दीदी के नाम से ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि इससे महिलाएं स्वावलंबी होगी और उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।

एक सवाल के जवाब में सुधीर राजपाल ने कहा कि ड्रोन खरीदने के लिए किसानों को सब्सिडी देने पर विभाग विचार करेगा और किसी योजना के तहत इसका प्रावधान किया जाएगा।

वहीं ड्रोन का प्रशिक्षण लेने वाली महिला सीता देवी ने कहा कि उन्होंने ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग ली है और अब वह ड्रोन से खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव करेंगी। यह किसानों के लिए एक अच्छी पहल है।

ड्रोन विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि हम प्रदेश भर में जाकर किसानों के खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह तकनीक किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। किसानों की आशंकाओं और समस्याओं को दूर करने के लिए उनके खेतों में जाकर ड्रोन से नैनो यूरिया का प्रदर्शन किया जाता है और किसानों को यह तकनीक पसंद भी आ रही है।

इस अवसर पर डा. सतेन्द्र यादव उप निदेशक बागवानी एंव मुख्य प्रशिक्षक (दृश्या), डा0 दिनेश शर्मा उप मंडल कृषि अधिकारी, करनाल, सुरेश कुमार सहायक पौधा संरक्षण।

यह भी पढ़ें  : Amrit Sarovar Scheme : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook