Drone Mapping of Thanesar थानेसर का योजनाबद्ध तरीके से नक्शा तैयार करेगा ड्रोन

0
553
Drone Mapping of Thanesar

डॉ. राजेश वधवा, कुरुक्षेत्र:

Drone Mapping of Thanesar: विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में थानेसर ऐसा पहला शहर है जहां पर ड्रोन के जरिए मैपिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए नगर निकाय विभाग हरियाणा और याशी कंसलटेंसी कंपनी के बीच में अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध के अनुसार प्रदेश के 18 शहरों में मैपिंग का कार्य किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि सभी शहरों का ड्रोन से नक्शा तैयार किया जाएगा ताकि आने वाले समय में तमाम विकास कार्य नक्शे के अनुसार किए जा सके।

Read Also: Dangerous Kite String: चाइनीज डोर पर सख्ती

विधायक सुभाष सुधा ने ली ड्रोन कार्य की जानकारी Drone Mapping of Thanesar

Drone Mapping of Thanesar

विधायक सुभाष सुधा सोमवार को सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर याशी कंसल्टेंसी कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने याशी कंसल्टेंसी कंपनी के सुरेश जैन से थानेसर शहर में शुरू होने जा रहे है ड्रोन कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की और इस कार्य को जल्द से जल्द संपन्न करने और अन्य विषयों पर भी विस्तार से बातचीत की है।

विधायक ने कहा कि ड्रोन के जरिए सर्वे कार्य में याशी कंसलेटेंसी कम्पनी को नगर परिषद की तरफ से हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग से अनुमति जारी करने बारे भी संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है।

Read Also: Anganwadi Workers Protest आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा

3 कर्मचारी और 3 ड्रोन पहुंच चुके थानेसर Drone Mapping of Thanesar

विधायक ने कहा कि याशी कंसल्टेंसी कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिली फीडबैक के बाद थानेसर शहर में 3 कर्मचारी और 3 ड्रोन पहुंच चुके है। इसके अलावा 2 कर्मचारी और 2 ड्रोन भी जल्द पहुंचेंगे। इस शहर में 5 ड्रोन के जरिए मैपिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को आगामी 1 सप्ताह के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

राज्य सरकार के प्रयास है कि आने वाले समय में सभी शहरों को विकास, जिनमें पीने के पानी की सप्लाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था, शहरी यातायात, शहरों में भवनों और व्यवसाय से संबंधित कार्य आदि किए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि लोगों के जीवन को सुगम बनाया जाए और अच्छी गुणवता का इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जा सके। इस कार्य को पुलिस से अनुमति मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा। थानेसर हरियाणा का पहला शहर है जहां पर ड्रोन से मैपिंग का कार्य शुरू हो रहा है।

Read Also: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने How to Become SDM Officer

18 शहरों के 4 हजार स्केयर किलोमीटर क्षेत्र के नक्शे होंगे तैयार Drone Mapping of Thanesar

Drone Mapping of Thanesar

विधायक ने कहा कि शहरी निकाय विभाग के आदेशानुसार याशी कंसल्टेंसी कंपनी प्रदेश के 18 शहरों के करीब 4 हजार स्केयर किलोमीटर क्षेत्र के नक्शे तैयार करेंगी। इसमें थानेसर शहर में 238.60 स्केयर किलोमीटर क्षेत्र का ड्रोन से नक्शा तैयार करेगी और इसमें खाली भूमि, बंजर भूमि आदि को भी चिन्हित किया जाएगा।

इस शहर का नक्शा तैयार होने के उपरांत शहरी निकाय विभाग हरियाणा को कम्पनी द्वारा सौंपा जाएगा। जब सभी शहरों की मैपिंग हो जाएगी तब सरकार इस मैपिंग के अनुसार शहरों का विकास कार्य करेगी।

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook