Punjab Crime News : फाजिल्का में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुसपैठ

0
157
फाजिल्का में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुसपैठ
फाजिल्का में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुसपैठ

Punjab Crime News (आज समाज), फाजिल्का : पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशा व हथियार तस्करी के प्रयास लगातार जारी हैं। दरअसल पाकिस्तानी सीमा में बैठे आपराधिक तत्व वहां की सेना की सहायता से भारत के खिलाफ हथियार व नशा तस्करी की वारदासत को अंजाम देने की फिराक में अक्सर रहते हैं। जबकि भारतीय सीमा में मौजूद सीमा सुरक्षा बल के चौकस जवान उनकी इन नाकाम हरकतों को असफल करने को तैयार रहते हैं। फाजिल्का में भारत पाक बॉर्डर पर फायरिंग होने की खबर सामने आई है।

बताया जा रहा है कि देर रात पाक सरहद की बीओपी मुहारसोना के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है, लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दी। अब इलाके की सर्च की जा रही है। बीएसएफ के डीआईजी विजय कुमार ने बताया कि बीती रात पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। जैसे ही भारत पाक सरहद पर बीएसएफ जवानों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत फायरिंग कर दी।

अब ड्रोन कहां है, वापस लौट गया है या गिर गया है। इसके लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस को भी सूचित किया गया है और इलाके को सील कर दिया गया है।