बीएसएफ ने फायरिंग करके खदेड़ा, एरिया में चलाया सर्च अभियान
Gurdaspur Crime News (आज समाज), गुरदासपुर। पाकिस्तान की तरफ से गत रात्रि एक बार फिर से ड्रोन के द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की गई। इस बार भी भारतीय सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग करते हुए ड्रोन को पाकिस्तान सीमा में लौटने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पुलिस टीमों के साथ मिलकर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु जो ड्रÑोन द्वारा गिराई गई हो को बरामद किया जा सके।
ड्रोन घुसपैठ की कोशिश गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 113 वीं बटालियन के क्षेत्र में हुई। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घुसपैठ की यह कोशिश रविवार रात करीब 12:25 के करीब हुई। सीमा पर सतर्क बीएसएफ के जवानों ने रात्रि में आकाश में हवाई उल्लंघन कर भारतीय क्षेत्र में घुसते पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। जहां ड्यूटी पर तैनात सतर्क जवानों द्वारा करीब 6 फायर और दो इलू बम दागे गए। ड्रोन गतिविधि की खबर सुनते ही बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सुबह पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया।
पाकिस्तान की तरफ से बार-बार होती है घुसपैठ
ज्ञात रहे कि पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार ड्रोन के द्वारा बार-बार घुसपैठ की जाती है। इस दौरान पाकिस्तान सीमा में बैठे तस्कर नशा व हथियार ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में गिराते हैं जिसे भारतीय सीमा में मौजूद तस्कर उठा लेते हैं। लेकिन सीमा पर तैनात भारतीय जवान तस्करों की इन कार्रवाइयों को लगातार विफल करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित 10 तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला