ड्रोन हमला- पीएम की गृहमंत्री और रक्षामंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक शुरू

0
353

भारत के जम्मू-कश्मीर स्थित एयरबेस पर ड्रोन से विस्फोटक गिराया गया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कुछ और ड्रोन को भी देखा। जिसे देखते ही गोलियां चलाई गई हालांकि ड्रोन का कोई भी हिस्सा नहीं मिलने से यह अनुमान लगाया गया कि ड्रोन को उसके हैंडलर्स ने वापस बुला लिया। हालांकि इन हमलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। चारों ओर चौकसी बढ़ा दी गईहै। अब  इन हमलों को देखते हुए पीएम की उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गईहै। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल भी उपस्थित हैं।