बरामद ड्रोन चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक
Amritsar News (आज समाज), अमृतसर: पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से ड्रोन के माध्यम घुसपैठ जारी है। इससे पाकिस्तानी तस्कर हथियार व ड्रग्स भारतीय सीमा में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जिसे सीमा सुरक्षा बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां नाकाम कर रही हैं। ऐसी ही पाकिस्तानी तस्करों की कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने अमृतसर जिले के भरोपल गांव से सटे एक खेत से एक चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया। ड्रोन से कुछ दुरी पर सुरक्षा बलों ने 540 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अवैध हथियारों की खेप के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Gurdaspur Accident : ओवरस्पीड कार चालक ने महिलाओं को कुचला, 3 की मौत
बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 31 अक्टूबर को बीएसएफ खुफिया विंग से मिली जानकारी के आधार पर, बीएसएफ के जवानों ने सुबह लगभग 09:15 बजे अमृतसर जिले के धनोए खुर्द गांव के पास एक खेत से एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया। बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के धनोए कलां गांव के पास एक खेत से सुबह करीब 10:20 बजे संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया, जिसका वजन लगभग 540 ग्राम था। बीएसएफ ने आगे कहा कि नशीले पदार्थों को पीले चिपकने वाले टेप में लपेटा गया था। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : प्रदेश के साढ़े 6 लाख कर्मियों को सरकार का तोहफा
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी
27 अक्टूबर को पकड़ी थी 105 किलो से ज्यादा हेरोइन
अमृतसर पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए करीब 153 किलो नशीले पदार्थों सहित नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अमृतसर पुलिस द्वारा की गई यह ड्रग बरामदगी प्रदेश में सबसे बड़ी मात्रा में बताई जा रही है। पुलिस ने सीमा पार से चलाए जा रहे इस तस्करी गिरोह का पदार्फाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों तस्करों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि उनके अन्य संपर्कों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।
ये भी पढ़ें : Punjab News : धान लिफ्टिंग को लेकर आप-भाजपा आमने सामने
इस अभियान में पुलिस ने 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलोग्राम डीएमआर (डाईमेथिल डाइमिथोक्सीबेंजाइल) और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह नव भुल्लर के दो सहयोगियों नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान से ड्रग्स के परिवहन के लिए जल-मार्ग का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने टायरों की बड़ी रबर ट्यूब भी बरामद की हैं, जो संकेत देती हैं कि तस्करी के दौरान इन्हें जल मार्ग के जरिये उपयोग किया गया।
ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट
ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा