ड्रोन के जरिए हथियार व नशीले पदार्थ भेज रहा पाकिस्तान, धुंध में बढ़ी ड्रोन एक्टिविटी

0
284
Drone Activity By Pakistan

आज समाज डिजिटल, गुरदासपुर (Drone Activity By Pakistan) : पाकिस्तान हर समय भारत के लोगों को गलत रास्ते पर डालने के लिए तैयार रहता है। अब जब से सर्दियां शुरू हुई हैं, तभी से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन एक्टिविटीज काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान इन दिनों पंजाब में ड्रोन के जरिए नशा तस्करों को नशीले पदार्थ व हथियार उपलब्ध करवाने की नापाक हरकत कर रहा है।

धुंध के चलते जब विजिब्लिटी कम होती है तो वे इसका फायदा उठाते हुए सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशा व हथियार भारत की सीमा में गिरा देते हैं। जिसे भारत में बैठे उनके साथी तस्कर उठा लेते हैं। पिछले कुछ दिनों से धुंध के चलते सीमा क्षेत्र में ऐसी गतिविधियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। गत रात्रि भी गुरदासपुर क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से दो बार ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। इसे मुस्तैद बैठे बीएसएफ के जवानों ने तुंरत फायरिंग करते हुए वापस लौटने पर विवश कर दिया।

ये भी पढ़ें : पंजाब सरकार ने मोहाली में रेत व बजरी का सरकारी बिक्री केंद्र खोला

गुरदासपुर में दिखा ड्रोन

BSF सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात को पहले ड्रोन ने बीपीओ चंदू वडाला में घुसपैठ की कोशिश की। यह घटना रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास की है। इसपर चौकन्ने बैठे बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की और 6 रोशनी बम दागे। इसके बाद ड्रोन वापस चलाा गया। इसके कुछ समय बाद ही दोबारा दूसरी जगह बीपीओ कस्सोवाल के पास ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की। इस बार भी बीएसएफ ने इसपर फायरिंग की और वापस लौटने पर मजबूर किया।

BSF व Punjab Police ने चलाया सर्च अभियान

रात को ड्रोन की गतिविधियां दिखाई देने के बाद सुबह बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीमों ने उस क्षेत्र का मुआयना किया जहां पर यह गतिविधि देखी गई थी। जांच अभियान के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को किसी तरह का सामान मिलने की सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : सिंगर कंवर ग्रेवाल के घर एनआईए, गैंगस्टर्स से कनेक्शन को लेकर हो रही पूछताछ

ये भी पढ़ें : भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल

ये भी पढ़ें : 5G Sevice In Apple : कंपनी ने की घोषणा, जानिए कैसे करें आईफोन में 5जी सर्विस को एक्टिवेट  

Connect With Us: Twitter Facebook