डीआरएम ने सुनाम ऊधम सिंह वाला स्टेशन का किया दौरा
Sangrur News (आज समाज)संगरूर/सुनाम उधम सिंह वाला : रेलवे स्टेशन सुनाम उधम सिंह वाला का डीआरएम रेलवे अंबाला डिवीजन की तरफ से स्टेशन सुनाम ऊधम सिंह वाला का दौरा किया गया। सुनाम ऊधम सिंह वाला में केन्द्रीय रेलवे  मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का के आने पर रेलवे स्टेशन के आसपास की सफाई लगातार दो दिनों से करवाई जा रही थी। इस अवसर पर शहर निवासियों, व्यापारी नेताओं और दैनिक ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों द्वारा आ रहीं  मुश्किलों के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि सुनाम ऊधम सिंह वाला स्टेशन पर कोई भी लम्बे सफ़र की गाड़ी नहीं रुकती हैं।
जिस से शहर के लोगों और व्यापारी भाईयों और रोजाना  यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानीओ का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर साफ-सफाई और खाने-पीने के स्टॉल की कमी के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। इस मौके पर रेलवे के डीआरएम ने इन समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रेलवे स्टेशन मास्टर और बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।