Haryana Weather Update: हरियाणा के 8 शहरों में बूंदाबांदी जारी

0
81
Haryana Weather Update: हरियाणा के 8 शहरों में बूंदाबांदी जारी
Haryana Weather Update: हरियाणा के 8 शहरों में बूंदाबांदी जारी

मौसम विभाग ने फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र में भी जारी किया बारिश का अलर्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण हरियाणा के पानीपत, रोहतक, सोनीपत, नारनौल, झज्जर, समालखा, चरखीदादरी और पलवल में आज सुबह से ही बूंदाबांदी जारी है। इसके अलावा मौसम विभाग ने फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र में भी आज बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। इन जिलों में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है।

शामिल हैं। इन जिलों में मौसम विभाग के मुताबिक कल भी बारिश रह सकती है। इसके बाद घना कोहरा छा सकता है। कृषि विशेषज्ञ बारिश होने को गेहूं की फसल के लिए अच्छा मान रहे हैं। हरियाणा में 31 जनवरी के बाद से ही लगातार 2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव थे, लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है। फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश फसलों के लिए अच्छी मानी जाती है। बारिश न होने से किसान मायूस है।

फरवरी के दूसरे सप्ताह में बढ़ने लगेगा तापमान

आज उम्मीद जताई जा रही है कि गेहूं के इलाके वाले 5 जिलों में बारिश से किसानों को राहत मिल सकती है। 5 फरवरी के बाद एक बार फिर से हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और सम्पूर्ण इलाके में कोहरा छा सकता है।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो फरवरी के दूसरे सप्ताह के बाद तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा और इस महीने के अंत तक गर्मी महसूस होने लगेगी। हालांकि, एक के बाद एक 5 पश्चिमी विक्षोभ फरवरी में आएंगे जिससे मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: त्रिवेणी संगम में आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख भक्तों ने किया स्नान