ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आई.डी.टी.आर.) का काम 30 जून तक होगा पूरा: अनीश यादव Driving Training and Research Institute (IDTR)

0
461
Driving Training and Research Institute (IDTR)
Driving Training and Research Institute (IDTR)

प्रवीण वालिया,करनाल :

Driving Training and Research Institute (IDTR): नए बस स्टैण्ड के पास होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड की ओर से तैयार किए गए आई.डी.टी.आर. सेंटर में एस.टी.पी. की सीवर लाईन के छोटे से कार्य को जल्द मुकम्मल करके निर्धारित 30 जून तक इसका उद्घाटन करवाना प्रस्तावित किया गया है। गुरूवार को उपायुक्त अनीश यादव ने होंडा कम्पनी के जीएम सी.एस.आर. शरद प्रधान और मैनेजर सी.एस.आर. कमल सिंह सहित जीएम रोडवेज कुलदीप सिंह, सहायक आरटीए सतीश जैन, नगर निगम के एक्सईएन सतीश शर्मा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के एक्सईएन संदीप सिंह, सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजेश चोपड़ा तथा एसडीओ पब्लिक हैल्थ गौरव कुमार जैसे अधिकारियों के साथ मीटिंग कर निर्देश दिए कि करनाल-इन्द्री रोड एन.एच. की रोड कट कर इसमें से सीवर लाईन गुजारने के काम को जितना जल्दी हो सके पूरा कर लें।

ये भी पढ़ें : खेलों इंडिया की मेजबानी करेगा हरियाणा Organizing Sports Activities In Panchkula

आई.डी.टी.आर. में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टैस्ट ( Driving Training and Research Institute (IDTR)

बता दें कि लाईन गुजारने का काम पब्ल्कि हैल्थ के जिम्मे लगा है, जो रोड कट का परिवहन विभाग से पैसा लेकर बी एंड आर को जमा कराएंगे। इसके बाद ही आई.डी.टी.आर. में ऑटोमेटिक ड्राईविंग टैस्ट ट्रैक पाँयट का काम पूरा हो सकेगा। दूसरी ओर सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने बताया कि सेंटर में जाने वाले रास्ते पर कल्वर्ट यानि पुलिया का काम लगभग पूरा हो गया है। रोड कट के रास्ते सीवर लाईन को अम्रुत के तहत बनाई गई मेन लाईन में जोड़ा जाएगा। इस बारे नगर निगम के एक्सईएन सतीश शर्मा ने मीटिंग में बताया कि वाटर टैंकर से अम्रुत की लाईन में पानी डालकर फ्लो टैस्ट किया जाएगा।

काम जल्द मुकम्मल करने का निर्णय ( Driving Training and Research Institute (IDTR)

गौर हो कि उपायुक्त की अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद यह काम जल्द मुकम्मल होगा, ऐसी उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के सूत्रधार व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल जी की भी मंशा है कि आई.डी.टी.आर. के उद्धाटन से पहले इसकी पूरी तैयारी हो जाए, ताकि जून में इसका उद्घाटन हो सके। इसी त्वज्जों को लेकर बीते बुधवार को चण्डीगढ़ में होंडा कम्पनी के अधिकारियों के साथ परिवहन आयुक्त और प्रधान सचिव के साथ एक मीटिंग भी हो चुकी है, जिसमें काम जल्द मुकम्मल करने का निर्णय लिया गया है।

ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान का निर्माण 9.25 एकड़ में किया ( Driving Training and Research Institute (IDTR)

क्या है आई.डी.टी.आर.- बता दें कि मुख्यमंत्री हरियाणा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए मौजूदा होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने करीब 2 साल पहले इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का कॉन्सैप्ट लेकर, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिब्लिटी के तहत इस पर काम शुरू किया था। कोविड के चलते हालांकि निर्माण गति कुछ धीमी रही, लेकिन अब इसके मुकम्मल होने का समय आ गया है। आगामी जून माह में मुख्यमंत्री के द्वारा ही इसका उद्घाटन हो सकता है। प्रदेश के अपनी तरह के पहले स्पैशल ड्राईविंग ट्रेनिंग संस्थान का निर्माण 9.25 एकड़ में किया गया है और यह 30 करोड़ रूपये की लागत से पूरा होगा।

हैवी वाहनो की ड्राइविंग के प्रशिक्षण व टैस्ट लिए जाएंगे ( Driving Training and Research Institute (IDTR)

क्या होगा आईडीटीआर में- मीटिंग में मौजूद होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के जी.एम. (सी.एस.आर.) शरद प्रधान और मैनेजर कमल सिंह ने बताया कि इस संस्थान में दुपहिया, चौपहिया लाईट व हैवी वाहनो की ड्राईविंग के प्रशिक्षण व टैस्ट लिए जाएंगे, जिनकी अवधि 2, 4 ओर 6 महीनो की होगी। पाटिल ने बताया कि ऑटोमेटिक ड्राईविंग टैस्ट ट्रैक के जरिए प्रशिक्षण लेने वाले की छोटी-छोटी गलती चैक करके उसे सुधारा जाएगा और टैस्ट पास करने के बाद एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके चालू हो जाने पर ड्राईविंग के लर्निंग और रेगूलर लाईसेंस भी इसी संस्थान से बनेंगे, इसके लिए आरटीए और लाईसेसिंग अथोरिटी के कर्मचारी यहां बैठेंगे। यानि होंडा कम्पनी और सरकार दोनो मिलकर इस संस्थान को चलाएंगे।

ये भी पढ़ें :  सांसद मनीष तिवारी के प्रयासों के चलते किसानों को मिलेगा चार गुणा अधिक मुआवजा MP Manish Tewari

ये भी पढ़ें : हरियाणा की राजनीति में मुस्कराता चेहरा है, मनोहर लाल : मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद Media Coordinator Jagmohan Anand

Connect With UsTwitter Facebook