Driving License Camp लायंस क्लब की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कैंप

0
914
Driving License Camp

Driving License Camp

राज चौधरी, पठानकोट:

लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट कार्यालय पठानकोट में विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष राजीव खोसला, पीआरओ नरेंद्र महाजन एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट की ओर से विभिन्न स्कूलों में आयोजित किए गए कैंप में 35 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म भरे गए थे।

Driving License Camp इनकी कार्यवाई को पूरा करवाने के बाद आज उनके टेस्ट करवाए गए हैं , जिसमें पास होने वाले विद्यार्थियों के जल्द ही लाइसेंस बनवा कर उन्हें वितरित किए जाएंगे े इस दौरान डॉ.एम.एल अत्री द्वारा विद्यार्थियों के मेडिकल भी किए गए।

इस दौरान ट्रैफिक एजुकेशन सेल से प्रदीप कुमार एवं मनजीत सिंह ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक किया। लायन सदस्यों ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा आगे भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इन कैंपों में सहयोग देने के लिए ट्रांसपोर्ट कार्यालय से रमेश एवं समूह स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Driving License Camp इस अवसर पर पीआरओ नरेंद्र महाजन, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ संजीव गुप्ता, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, जतिन खुल्लर, ट्रांसपोर्ट कार्यालय से एमटीसी रमेश, विष्णु, लोकेश, रजनीश, अमित उपस्थित थे।

Also Read : Men’s Shooting Championship इफल शूटिंग में जाट कॉलेज की टीम रही प्रथम

Connect With Us:-  Twitter Facebook