छत पर सो रहे थे पत्नी-बच्चे, सुबह उठे तो दरवाजे खुले मिले, अलमारी से कैश-आभूषण गायब

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के राणा माजरा गांव में एक ड्राइवर के घर चोरी हो गई। घटना उस समय हुई जब ड्राइवर की पत्नी अपने बच्चों के साथ छत पर सो रही थी। सुबह जब वह उठी तो उसने घर के दरवाजे खुले पाए। घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी मिली। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में सरवर ने बताया कि वह राणा माजरा गांव का रहने वाला है। 25 जून की शाम को उसके घर चोरी हो गई। दरअसल, उस दिन वह काम के सिलसिले में यूपी गया हुआ था। रात को करीब 11 बजे उसकी पत्नी और बच्चे छत पर सोने चले गए। उन्होंने रोजाना की तरह दरवाजे बंद कर लिए थे।

अलमारी से आभूषण, नकदी चोरी

कमरे को भी बंद किया था। अलमारी का भी लॉक लगाया था। जिसकी चाबी भी पत्नी ने खुद के पास ही रखी हुई थी। सुबह करीब 6 बजे जब वह उठकर नीचे आई, तो उसने देखा कि दरवाजे खुले हुए थे। कमरे के भीतर भी सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद सामान चेक किया, तो अलमारी से आभूषण, नकदी चोरी मिले। गहनों में आधा तोला सोने के टॉप्स, सवा तोला वजनी सोने के कानों की बालिया, व 25 तोले वजनी चांदी की पायजेब चोरी हुई है।