Drivers Demonstrated Against The New Law : केंद्र सरकार द्वारा ड्राइवरों के लिए बनाए गए नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन

0
397
Drivers Demonstrated Against The New Law
यदि कानून वापस नहीं लिया तो कोई नही आएगा ड्राइवरी पेशे में 
Aaj Samaj (आज समाज),Drivers Demonstrated Against The New Law, पानीपत :  केंद्र सरकार द्वारा ड्राइवरों के लिए बनाए गए नए कानूनों के खिलाफ इंडियन ऑयल टैंकर के सैंकड़ों ड्राइवर अपनी गाड़ियों को रोड़ किनारे खड़ी कर मार्केटिंग डिवीजन गेट के सामने रोष प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए। ड्राइवरों को मार्केटिंग डिविजन गेट के सामने एकत्रित होने की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ड्राइवरों को वहां से भगा दिया। जिसके बाद ड्राइवरों ने एचएसआईआईडीसी में पड़े खाली प्लाट में अपनी गाड़ियों को खड़ा कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और ड्राइवरों के लिए बनाए गए नए कानूनो को वापिस लेने की मांग की।

केंद्र सरकार ने ड्राइवरों के खिलाफ यह काला कानून बनाया है

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ड्राइवरों ने बताया कि केंद्र सरकार ने ड्राइवरों के खिलाफ यह काला कानून बनाया है। जिसे केन्द्र सरकार को तुरंत वापिस लेना चाहिए। यदि सरकार ने ड्राइवरों के लिए बनाए गए नए कानूनों को वापिस नही लिया तो करोड़ों ड्राइवर मजबूरीवश अपना रोजगार छोड़कर घर बैठने को मजबूर होंगे। ड्राइवरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि पहले सरकार ने किसानों के खिलाफ काले कानून बनाए। जिसके लिए किसानों ने सालभर अपने घरों से बाहर रहकर केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके बाद सरकार ने तीनों काले कानून वापिस लिए। उसके बाद सरकार खिलाड़ियों के खिलाफ हुई जिसके लिए खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना पड़ा और अब केन्द्र सरकार ने नए कानून बना कर ड्राइवरों को मारने का काम किया है।

क्या है नया कानून

केंद्र सरकार ने ड्राइवरों के लिए कठोर कानून बनाए हैं। यदि किसी ड्राइवर से अनजाने में कोई दुर्घटना हो जाए और ड्राइवर मौके से भाग जाए तो ड्राइवर को 10 साल की सजा के साथ-साथ 7 लाख रुपए जुर्माना भी भरना होगा। और दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर की सजा और जुर्माना काम किया जाएगा।

ड्राइवर को मार देंगे उपस्थित लोग

ड्राइवरों ने बताया कि यदि किसी ड्राइवर से कोई दुर्घटना हो जाए और उस दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत हो जाए। जब ड्राइवर उस व्यक्ति को उठाकर अस्पताल लेकर जाने की कोशिश करेगा तो वहां उपस्थित आक्रोशित लोग उस ड्राइवर को ही जान से मार देंगे। जिससे दोहरा नुकसान हो जाएगा।

कोई ड्राइवर नही मारना चाहता चींटी तक

ड्राइवरों ने बताया कि जब कोई व्यक्ति या ड्राइवर किसी गाड़ी को लेकर सड़क पर चलता है तो वह चींटी तक नही मारना चाहता। परंतु कई बार अनजाने में दुर्घटना हो जाती है और किसी व्यक्ति की जान चली जाती है। पछतावा तो उस ड्राइवर को भी होता है जिसके हाथ से दुर्घटना होती है।
पुराने कानून हों लागू
ड्राइवरों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ड्राइवरों के लिए पुराने कानून ही लागू होने चाहिए। दुर्घटना के बाद पहले ड्राइवर की जमानत होनी चाहिए और उसके बाद गाड़ी की जमानत हो। यदि केंद्र सरकार ने पुराने कानून लागू नही रखे तो एक बहुत बड़ा ड्राइवर वर्ग अपनी आजीविका चलाने अथवा रोजी-रोटी कमाने से वंचित हो जाएगा। और यदि सरकार ने नया कानून वापिस नही लिया तो कोई नया व्यक्ति ड्राइवरी पैसे में नही आएगा।