राष्ट्रीय राजधानी में जल्द दूर होगी पेयजल किल्लत,केजरीवाल सरकार ने बनाया मास्टर प्लान

0
403
kejariwal
kejariwal
आज समाज डिजिटल

मुख्यमंत्री ने बैठक में जलबोर्ड को दिए योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में जो सबसे ज्यादा गंभीर समस्याएं सरकार और लोगों के सामने हैं। उनमें सबसे प्रमुख समस्या निर्बाध व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति है। इस वर्ष ज्यादात्तर समय राजधानी में सरकार व जलबोर्ड लोगों को स्वच्छ पेयजल उचित मात्रा में मुहैया कराने की जद्दोजहद में लगा रहता है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने जबसे सत्ता संभाली है तब से उनका यही लक्ष्य है कि किसी तरह लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। इसी के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जलबोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक की। मीटिंग में जलबोर्ड अध्यक्ष सत्येंद्र जैन एवं उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान सीएम ने अधिकारियों से सख्त लहजे में सभी परियोजनाएं जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सीएम ने पाइप और सीवर लाइन बिछाने, यमुना सफाई एवं चौबीस घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चल परियोजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को समय से पूरा किया जाए। इस दौरान अधिकारियों ने जिन परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है उनकी विस्तृत रिपोर्ट सीएम के सामने प्रस्तुत की। साथ ही बताया कि लोगों को 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति, यमुना की सफाई, 100 फीसद पाइप लाइन और 100 फीसद सीवरेज कनेक्टिविटी प्रदान करने को लेकर चल रही परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है।