पठानकोट: सुंदर नगर में पेयजल समस्या होगी हल

0
420

राज चौधरी, पठानकोट:
सुंदर नगर मोहल्ला में लोगों की पीने के गंदे पानी की सप्लाई की समस्या जिसका मूल कारण पानी की बरसों पुरानी पाइप में लीकेज और टूटा होना पाया गया। इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए आज सीनियर डिप्टी मेयर  विक्रम महाजन के दिशा निर्देश में करण प्रीत सिंह लवली द्वारा नई पाइप लाइन डालने का काम शुरू करवाया गया। विक्रम महाजन ने बताया कि जिस प्रकार पूरे पूर्ण नगर में गंदे पानी की समस्या को दूर करने के लिए वहां की पानी की पाइप को बदला है उसी प्रकार अब समूचे सुंदर नगर की पानी की पाइप को बदला जाएगा क्योंकि सुंदर नगर क्षेत्र के लोग पीने के स्वच्छ जल की आपूर्ति स्थानीय गुरुद्वारा साहिब से करते हैं। अब जल्द ही उनकी इस समस्या का स्थाई हल होगा घर तक स्वच्छ जल की अपूर्ति होगी। पानी की पाइप डालने के बाद में उन गलियों को शीघ्र बना दिया जाएगा। इस अवसर पर संदीप सिंह, दिलबाग सिंह गुल्लू ,अनिल महाजन, नरेंद्र सिंह, सूरज, शिवम, मनजीत कौर, रमनीत कौर, कमलेश और शशि बाला उपस्थिति थे।