Drinking Water Problem in Village: ठेकेदार ने खुले में बिछाई पेयजल की पाइप लाइन, लोगों ने डीसी को सौंपी शिकायत

0
335
Drinking Water Problem in Village

Drinking Water Problem in Village

रमेश पहाड़िया, श्रीरेणुकाजी:

Drinking Water Problem in Village: रेणुका विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत भाटगढ़ के बांदल में जल जीवन मिशन के तहत बन रही पेयजल योजना में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं शिकायत लेकर आज ग्रामीण जिला उपायुक्त से मिलने जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे।(Drinking Water Problem in Village)

ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में करीब 60 घर है और एकमात्र नल से सभी घरों के लोगों को पानी भरना पड़ता है और अक्सर यहां लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।(Drinking Water Problem in Village) इनका कहना है कि गांव के लिए मौजूदा में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना बन रही है उसमें भारी अनियमितताएं बरती जा रही है और हाल में स्कीम के तहत बने जल भंडारण टैंक से पानी की लीकेज हो रही है और पाइपों को भी सही तरीके से नहीं बिछाया गया है।

विभाग और ठेकेदार लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं

वहीं संबंधित विभाग और ठेकेदार लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं है और मनमाने तरीके से यहां पर ठेकेदार द्वारा कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कई सालों से उन्हें पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है सालों पहले भी गांव के लिए पेयजल जल योजना बनी थी मगर उसका लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाया ऐसे में जल जीवन मिशन के तहत मौजूदा में बन रही इस योजना से लोगों को भरपूर पानी मिलेगा मगर योजना पूरी होने से पहले ही इसने खामियां सामने आ गई है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि इस मुद्दे को गंभीरता से लें ताकि सरकारी धनराशि का दुरुपयोग ना हो।

Read Also: 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed,सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर की 4 अप्रैल

Read Also : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look

Connect With Us : Twitter Facebook