आज समाज डिजिटल, बगहा (पश्चिम बिहार):
Dream Bringing Bride By Helicopter: विवाह को हमारे देश में सबसे अहम कार्य माना जाता है। यहां हर रोज कोई न कोई हैरतअंगेज शादी की खबर वायरल होती रहती है। वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री से लेकर वरमाला और डांस वीडियो शामिल होते हैं। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तमाम जतन करता है।

बदलते दौर में दूल्हे की सवारी भी बदली Dream Bringing Bride By Helicopter

आज के आधुनिक और बदलते दौर में दूल्हे की सवारी भी बदल गई है। अब दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए घोड़ा, रथ, खुली एसयूवी और बुलेट बाइक के अलावा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हेलीकॉप्टर का किराया काफी महंगा होता है। ऐसे में यह हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता है। लेकिन बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के एक हुनरमंद मिस्त्री ने इसका समाधान निकाल लिया है।

गुड्डू शर्मा ने नैनों से बना दी कार Dream Bringing Bride By Helicopter

बगहा के रहने वाले गाड़ी मिस्त्री गुड्डू शर्मा ने नैनो कार को ही हेलीकॉप्टर बना दिया है। इसका इस्तेमाल दूल्हे राजा अपनी बारात ले जाने में कर सकेंगे। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है, वो यह कि ये हेलीकॉप्टर आसमान की ऊंचाइयों की जगह सड़कों पर दौड़ेगा। डिजिटल इंडिया के दौर में यह अविष्कार आत्मनिर्भर भारत का जीता जागता उदाहरण है। इसको बनाने वाले गुड्डू शर्मा का कहना है कि इस तरह के हेलीकॉप्टर बनाने में डेढ़ लाख रुपये का खर्च है, वहीं, इसको हाईटेक आकार देने में दो लाख से ज्यादा का खर्च आएगा।

हेलीकाप्टर पर बारात का सपना होगा साकार Dream Bringing Bride By Helicopter

लोगों का कहना है कि मार्केट में इसकी भारी डिमांड रहेगी। दरअसल, अधिकतर ऐसे लोग होते हैं, जिनकी इच्छा होती है कि वो हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को अपने घर लेकर आएं। लेकिन महंगाई के इस दौर में उनकी ख्वाहिशों को पंख नहीं लग पाता। ऐसे में अब बिना उड़ने वाले हेलीकॉप्टर से दूल्हे आसानी और किफायत से अपनी दुल्हन के दरवाजे तक बारात लेकर जा सकते हैं।

Also Read: लंबी है राहुल बजाज के पुरस्कारों की फेहरिस्त, यहां देखें 

Also Read: स्मृति शेष: अनटोल्ड लव स्टोरी आफ इंडियन बुलबुल स्वर साम्राज्ञी

Connect With Us : Twitter Facebook