DRDO Scientist: पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी के आरोप में प्रदीप कुरूलकर अरेस्ट

0
266
DRDO Scientist

Aaj Samaj (आज समाज), DRDO Scientist, पुणे: आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारी देने के आरोप में डीआरडीओ के साइंटिस्ट को प्रदीप कुरूलकर को गिरफ्तार किया है। एटीएम अधिकारी ने बताया कि कुरूलकर व्हाट्सएप, वॉयस मैसेज और वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस आॅपरेटिव के एजेंट के संपर्क में था। दावा किया जा रहा है कि यह हनीट्रैप का मामला है।

सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरों से पाकिस्तान के एजेंट ने उसे फंसाया। वह पिछले साल सितंबर-अक्टूबर से पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था। एटीएस ने कहा कि साइंटिस्ट ने अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल किया। यह जानते हुए कि अगर दुश्मन देश को हमारे देश की जानकारी हाथ लगी तो यह सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया।

कुरूलकर के खिलाफ बुधवार को कढउ की धारा 1923, 1923 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया। कुरूलकर के खिलाफ बुधवार को आईपीसी की धारा 1923, 1923 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुरूलकर ने मिसाइलों सहित ऊफऊड के कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। उनकी प्रोफाइल टीम लीडर एंड लीड डिजाइनर की है। मिसाइल लॉन्चर्स समेत कई उपकरणों के सफल डिजाइन और डेवलपमेंट में उनकी भूमिका है। इसके अलावा कुरूलकर ने टफरअट, निर्भय सबसोनिक क्रूज मिसाइल, दफरअट, फरअट जैसे कई सिस्टम का डिजाइन और डेवलपमेंट किया है।

यह भी पढ़ें : Australia Temple Attack: आस्ट्रेलिया में मंदिर में तोड़फोड़ कर गेट पर खालिस्तानी झंडा लगाया

यह भी पढ़ें : Goa SCO Meeting: शंघाई सहयोग संगठन की बैठक आज, बिलावल भुट्टो भी पहुंचे, 12 वर्ष बाद पाकिस्तान का कोई विदेश मंत्री भारत आया

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: बारामूला और माछिल सेक्टर में दो दिन में चार आतंकी ढेर

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.