FARIDABAD NEWS : यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कराई ड्रांइग प्रतियोगिता

0
254
फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) विकास यादव: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश पर पुलिस उपयुक्त यातायात उषा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा 15 जुलाई से एक सप्ताह के लिए यातायात जागरूक अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज ग्रेटर फरीदाबाद के टीआई सतीश कुमार के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल में पांचवी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फरीदाबाद में यातायात पुलिस द्वारा बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, जिसके अंतर्गत आज स्कूल में जागरूक कार्यक्रम के दौरान यातायात चिन्हो/नियमों के संबंध में ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई, सभी विद्यार्थियों ने रुचि दिखाकर अपनी-अपनी ड्राइंग बनाई। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्य हेमा अरोड़ा की देखरेख में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भारती यादव,द्वितीय स्थान अंशिका  तथा तृतीय स्थान विशु ने प्राप्त किया।