महेंद्रगढ़, नीरज कौशिक:
हरियाणा पंचायतीराज एक्ट 1994 व इसके तहत नियमों के अधीन रिजर्वेशन स्कीम ड्रा ऑफ लॉट्स के आधार पर एसडीएम दिनेश कुमार ने आज महेंद्रगढ लघु सचिवालय खण्ड महेंद्रगढ व सतनाली पंचायत समिति के सदस्य तथा पंचायत सदस्य के पदों के आरक्षण के लिए ड्रा निकाले।
महेंद्रगढ खण्ड के पंचायत समिति के कुल 29 वार्डो में से पांच वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए जिनमें वार्ड नंबर 7 व 21 अनुसूचित महिला के लिए व वार्ड नंबर 5, 9 व 26 अनुसूचित ओपन के लिए आरक्षित किए गए। बीसीए के लिए दो वार्ड आरक्षित किए गए जिसमें वार्ड नंबर 11 बीसीए महिला व वार्ड नंबर 23 बीसीए ओपन आरक्षित किए गए। वार्ड नंबर 2, 4, 8,13, 15,17, 19, 22, 24, 27, 29 महिला सामान्य व वार्ड नंबर 1, 3, 6, 10, 12, 14, 16, 18, 20, 25, 28 सामान्य ओपन के लिए आरक्षित किए गए।
सतनाली खण्ड के पंचायत समिति के कुल 13 वार्डों में से 2 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए जिनमें वार्ड नंबर 11 अनुसचित महिला के लिए व वार्ड नंबर 6 अनुसूचित ओपन के लिए आरक्षित किए गए। बीसीए के लिए 2 वार्ड आरक्षित किए गए जिनमें वार्ड नंबर 12 बीसीए महिला व वार्ड नंबर 13 बीसीए ओपन के लिए आरक्षित किए गए। वार्ड नंबर 2, 4, 7, 9 महिला सामान्य व वार्ड नंबर 1, 3, 5, 8,10 सामान्य ओपन के लिए आरक्षित किए गए।
इस मौके पर बीडीपीओ महेंद्रगढ रमेशचंद शर्मा, बीडीपीओ सतनाली धर्मबीर यादव, सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, एससीपीओ प्रवीण कुमार, एससीपीओ अंकित कुमार, सहायक सुरेंद्र सिंह, सहायक हरिसिंह, ग्राम सचिव मोहन लाल, एसडीएम स्टेनो ब्रहमानंद, कम्पयूटर ऑपरेटर रणबीर सिंह, सेवादार नरेंद्र के अलावा अनेकों लोग मौजूद थे।