हरियाणा के फायर ब्रांड नेता और गृहमंत्री अनिल विज की छवि साफ-सुथरे नेता के साथ ही त्वरित न्याय देने वाले की है। उनके दरबार में हर दिन सैकंड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैंऔर अनिल विज उनकी समस्याओंका तुरंत ही समाधान करते हैं। विज की यह छवि केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं। उनसे न्याय की गुहार लगाते हुए फिल्म नगरी मुम्बई से महाभारत के द्रौणाचार्य अंबाला पहुंच गए। वह अपने दोस्त को न्याय दिलाने के लिए विज दरबार पहुंच गए। अपने दोस्त को पुलिस प्रताड़ना से बचाने के लिए वह न्याय की गुहार विज से लगाने पहुंचे। द्रोणाचार्य को विश्वास है कि विज के दरबार मे उन्हें 200 प्रतिशत , त्वरित इंसाफ मिलेगा । हरियाणा के गृह मंत्री अपनी कार्यशैली के लिए ना केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश मे जाने जाते हैं । विज का दबंग स्टाइल जनता को रास आता है । विज न केवल शिकायत का निवारण करते हैं बल्कि फैसला भी ” आन द सपाट ” कर देते हैं । विज के इसी स्टाइल से प्रभावित हो के प्रदेश भर से लोग शिकायते ले कर अंबाला उनके निवास स्थान पर आते हैं । आज फिल्म नगरी मुम्बई से महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल अनिल विज के निवास पर उनके दरबार मे पहुंचे और अपने दोस्त के साथ पुलिस द्वारा की जा रही ज्यादती की दास्तान सुनाई । विज ने भी मौके पर ही कार्यवाई की और पुलिस को मामले की दुबारा जांच करने के आदेश दिए । विज से मिलने के बाद जब मीडिया ने महाभारत के द्रोणाचार्य से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि विज के दरबार मे आने का कारण उनकी साफ सच्ची सुथरी छवि है । उन्हें विश्वास है कि विज के दरबार से उन्हें 100 नहीं 200 प्रतिशत इंसाफ मिलेगा ।