- हरियाणा कला परिषद द्वारा सूरज स्कूल बलाना में किया गया नाटक का मंचन
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राष्ट्र को स्वार्थ की राजनीति से ऊपर उठकर देश को एकता और अखंडता का संदेश दे गया नाटक आज के पटेल। सूरज स्कूल बलाना में हरियाणा कला परिषद एवम् लावण्या फाऊंडेशन द्वारा अभिनीत नाटक पटेल ने देश की व्यवस्थाओं पर सुंदर कटाक्ष करते हुए स्वार्थ की राजनीति से ऊपर उठकर अखण्ड भारत के निर्माण की प्रेरणा दी।
सूरज स्कूल बलाना में किया गया नाटक का मंचन
इस अवसर हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक एवम् राज्य की सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका के पूर्व प्रधान रामचन्द्र जांगड़ा ने की। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व पार्षद अमित मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल कौशिक ने कहा कि हमें व्यवस्थाओं से ऊपर उठकर स्वच्छ राजनीति को माध्यम बनाकर सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक सूरज स्कूल बलाना के चेयरमैन विजय यादव टुमना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास जिसमें शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से देश की एकता के बीज भी अंकुरित किए जाएंगे।
नाटक पटेल के मंचन के साथ-साथ सूरज स्कूल बलाना के विद्यार्थियों ने गीत, संगीत, नृत्य और भाषण इत्यादि की सुंदर सुंदर प्रस्तुतियों के साथ जमकर तालियां बटोरी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि अमित मिश्रा ने विद्यालय प्रसाशन को आश्वस्त किया कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास में वे सदैव विद्यालय प्रसाशन के साथ रहेंगे।
ये रही नाटक की खूबसूरतियां
मदन डागर द्वारा निर्देशित हरियाणा कला परिषद की प्रस्तुति नाटक आज के पटेल ने शुरुआत से ही पूर्वाभ्यास के माध्यम से देश के विभिन्न दृष्टिकोण को आपस में बंटने की कला को उजागर किया। नाटक के एक-एक पात्र ने हास्य व्यंग्य के माध्यम से राष्ट्र को फिर से पुनर्गठित करने का आह्वान किया। डा. अंकुर खेर, दीपक शर्मा, मयंक सैनी, पंकज, गोविंद, ललित वर्मा, प्रकाश, धीरज व कशिश बतरा ने जानदार अभिनय शैली से नाटक आज के पटेल के मंचन को जीवंत कर दिया। सफल कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रशासन की और से हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ईवीएम विद्यालय के उभरते हुए कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह
ये भी पढ़ें :रक्त दान का एक अनूठा आयोजन जिसमें सभी रक्त दाता केवल महिलाएँ व लड़कियाँ थी
ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप
Connect With Us: Twitter Facebook