- इनेलो जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, अध्यक्षता हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की
Aaj Samaj (आज समाज), Drama Sandhya Chhaya , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
श्री रामलीला परिषद के राजाराम पालडी रणमंच पर नाटक संध्या छाया की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। थियेटर फॉर थियेटर चंडीगढ़ की टीम ने रिश्तों के बिखराव पर करारा व्यंग्य कसा। इस अवसर पर इनेलो जिला अध्यक्ष एवम् पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि भगवान राम की मानवीय लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादित जीवन सदैव सार्थक संदेश देता है। इस मौके पर उन्होंने रामलीला परिषद को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय विश्वविधालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर ने अपने उद्बोधन में संदेश दिया कि शिक्षा संस्कारों को जीवन करने के साथ-साथ सभ्य समाज की स्थापना भी करती है।
आमजन ने कहा कि इससे पूर्व नहीं देखी ऐसी प्रस्तुति
हरियाणा कला परिषद हिसार मण्डल द्वारा लावण्या फाउंडेशन के सौजन्य से अद्भुत प्रस्तुति नाटक संध्या छाया में अपना भरपूर सहयोग दिया।
टूटते रिश्तों पर रहा करारा व्यंग्य-
नाटक संध्या छाया की प्रस्तुति के दौरान एक और जहां बुजुर्ग दंपति अपनी संतान की विमुखता से त्रस्त दिखायी दिये वहीं युवा पीढ़ी अपने माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्यों से छिटकते दिखायी दिये। सुदेश शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक संध्या छाया के प्रत्येक पात्र ने अपने जानदार अभिनय से अंत तक दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखा। नाटक की प्रस्तुति के दौरान बेहतर संवाद अदायगी पर दर्शकों में जमकर तालियां बजाई।
नाटक के क्लाईमेक्स पर तो अधिकांश दर्शकों की आंखें नम दिखाई दी। रामलीला परिषद द्वारा नाटक के पात्रों को सम्मानित भी किया गया। वहीं महिला सशक्तिकरण के लिए एवं कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठाने वाली महेंद्रगढ़ नगर पालिका की उप प्रधान मंजू कौशिक एवं भाजपा नेत्री निर्मला तंवर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय से पधारी प्रो. सुनीता श्रीवास्तव का स्वागत एवं सम्मान किया।
सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे
किया गया गणेश पूजन- रामलीला परिषद द्वारा लीला मंचन का आगाज गणेश पूजन के साथ विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक चेतन प्रकाश गौड़, दयाशंकर तिवाड़ी, अनिल कौशिक, घीसाराम सैनी, प्रधान दिनकर बोहरा, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, बैंक मैनेजर गिरीश कनोडिया, सचिव सुभाष तिवाड़ी, निदेशक प्रमोद तिवाड़ी, टेक्निकल मैनेजर अशोक जांगड़ा, प्रबंधक राजेश लावणिया, वरिष्ठ उपप्रधान रामचन्द्र जांगड़ा, कलाकार प्रधान विकास तिवाड़ी, डॉ. केसी गौड़, महेश जोशी, रामावतार शास्त्री, जयप्रकाश मिश्रा, राजेश दिल्लीवान, राधेश्याम शर्मा एडवोकेट, कवि सुरेश मक्कड़, सुरेश लावणिया, भूषण सेठ दादरी वाले, मास्टर बीजेंद्र, सोहन टैनी, गिरीश कनौड़िया, विजय सैनी बिट्टू, प्रदीप सेन, शरद कनौड़िया, सुरेश पंचोली सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : International Girl Child Day : गांव बुचोली के उप स्वास्थ्य में मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
यह भी पढ़े : Air Force Day : शौर्य और पराक्रम की मिसाल है भारतीय वायुसेना : डॉ. चौहान
Connect With Us: Twitter Facebook