चंडीगढ़ में ड्रामा: कार की छत पर युवती का हंगामा

0
418
Drama in Chandigarh: Girl's ruckus on the roof of the car

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

सेक्टर 11/12 की डिवाइडिंग रोड पर देररात एक युवती ने कार की छत पर चढ़कर हंगामा मचाया। पुलिस की कोशिश के बावजूद युवती को रोक नहीं पाए। किसी तरह युवती को कार से नीचे उतारा और उसे सेक्टर-16 अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर गई।

किसी दूसरे की थी कार

Drama in Chandigarh: Girl's ruckus on the roof of the car

मामला रात करीब साढ़े 10 बजे का है। पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती आॅल्टो कार पर चढ़कर हंगामा कर रही है। सेक्टर 11 थाना पुलिस और पीसीआर महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और युवती को नीचे उतरने के लिए समझाया, लेकिन वह नीचे नहीं उतर रही थी। वह गाड़ी की छत पर कभी बैठ रही थी, कभी खड़ी हो रही थी तो कभी लेट रही थी। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। लोग भी यह नहीं समझ पा रहे थे कि युवती को हुआ क्या है और वो गाड़ी पर चढ़कर ऐसी हरकत क्यों कर रही है। ये कार भी किसी और की थी।

चल रही जांच, युवती नशे में थी या नहीं

आरोप है कि युवती ने लोगों को भी कुछ इशारे किए। महिला पुलिस काफी कोशिश के बाद उसे नीचे उतारकर लेकर गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस आॅल्टो कार चालक से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसकी कार पर युवती कैसे चढ़ी। पुलिस ने आॅल्टो सवार के बयान भी दर्ज किया। पुलिस युवती को जीएमएसएच-16 भी लेकर गई है। वहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह नशे में थी या नहीं।

उत्तराखंड की है युवती

पुलिस ने बताया कि यह युवती मंगलवार को पीजीआई चौकी में शिकायत देने आई थी। वह उत्तराखंड की रहने वाली है और उसने फामेर्सी की हुई है। यह युवती कुछ दिन पहले पीजीआई के अंदर मेडिकल स्टोर पर नौकरी के लिए आई थी। उसे नौकरी देने से पहले ट्रायल पर रखा गया। वह पहले दिन काम पर आई लेकिन अगले दिन समय पर ड्यूटी पर नहीं आई। इसके बाद उसे नौकरी के लिए मना कर दिया। युवती ने मंगलवार को 100 नंबर पर कॉल की। पीजीआई पुलिस उसे चौकी में ले गई। उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला एक कर्मी रेप करने की कोशिश करता है। इस मामले में भी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook