Found A Dead Body Of Unknown Woman : पानीपत के शिमला गुजरान गांव के पास ड्रेन न. 2 में कट्टे में मिला अज्ञात महिला का शव
Found A Dead Body Of Unknown Woman
हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने का किया गया है प्रयास
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर की कार्यवाही शुरू
Aaj Samaj (आज समाज),Found A Dead Body Of Unknown Woman,पानीपत :
पानीपत। शिमला गुजरान गांव के पास ड्रेन न.2 एक कट्टे में अज्ञात महिला का शव मिला, जिसको कुत्ते नोंच रहे थे, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बापौली थाना प्रभारी अतरसिहं मौके पर पहुंचे और कार्यवाही करते हुए शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। जानकारी अनुसार बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप सिंह ने बताया कि वह गांव शिमला गुजरान का रहने वाला है। वह खेती-बाड़ी करता है। उसके गांव के पास गंदा नाला है। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वह गंदा नाला शिमला गुजरान की पटड़ी से गुजर रहा था।
शव का दूसरा पैर कुत्तों द्वारा काटा हुआ था
इसी दौरान उसकी नजर नाले में पड़े एक प्लास्टिक के कट्टे पर गई, जिसमें से एक पैर बाहर की ओर निकला हुआ दिखाई दिया। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर वह तुरंत कट्टे के पास गया। जहां जाकर उसने देखा कि कट्टे में एक अज्ञात शव बंद था। वहीं, देखा कि शव का दूसरा पैर कुत्तों द्वारा काटा हुआ था। शव करीब 25 वर्षीय अज्ञात महिला का प्रतीत हुआ। कुलदीप ने कहा कि अज्ञात आरोपियों ने महिला की हत्या कर पहचान छिपाने व शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से प्लास्टिक के कट्टे में डालकर नाले में फेंका। पुलिस ने शव पंचनामा भराकर शवगृह में रखवा दिया गया है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है, जिसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है। शव तकरीबन 10 से 15 दिन पुराना है। कुत्तों ने शव के पैर नोंच रखे थे। शव गली साड़ी हालत में है और अर्धनग्न अवस्था में है।
वर्जन
इस बारे में बापौली थाना प्रभारी अत्तर सिंह ने कहा कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या करने और शव को खुर्द-बुर्द करने की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।