राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य के निशाने पर रहे बॉलीवुड के कलाकार आमिर खान। मुखपत्र पांचजन्य में बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर आमिर खान पर शब्दों के तीखे हमले किए गए। मुखपत्र के लेख में आमिर को ‘ड्रैगन का प्यारा खान’ बताया है। आमिर खान की हाल में हुई तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमिन एर्दोआन से मुलाकात और चीनी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन करनेके संबंध में उन पर हमला किया गया। लेख को ह्यड्रैगन का प्यारा खानह्ण नाम सेप्रकाशित किया गया है और उसमें आमिर से सवाल किए गए हैं कि आखिर क्यों वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे। जबकि तुर्की पाकिस्तान के समर्थन में है और जम्मू-कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस लेख में लिखा है कि क्यों ‘सेक्युलर’ खान ने अपनी फिल्म की जम्मू-कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की में शूटिंग की। लेख में लिखा है कि पिछले पांच-छह सालों में देशभक्ति वाली फिल्में जैसे- उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक, मर्णिकर्णिका को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। लेकिन दूसरी ओर, कुछ ऐसे अभिनेता हैं जो अपने देश से ज्यादा चीन और तुर्की जैसे दुश्मन देशों को ज्यादा पसंद करते हैं।’ लेख में लिखा गया, ‘चीन में न केवल आमिर खान की फिल्में शानदार कारोबार करती हैं, बल्कि वह भारत में चीन के उत्पादों का धड़ल्ले से विज्ञापन करके करोड़ों कमाते हैं। वह चीन के मोबाइल फोन के ब्रांड एम्बेसडर हैं, जो सुरक्षा के नियमों की खुलेआम अनदेखी करता है। चीन में जिस तरह से केवल खान की फिल्मों को प्रसारित-प्रचारित किया जाता है, उससे भी उनकी और ड्रैगन की ‘नजदीकियों’ पर सवाल खड़े होते हैं।’