Dr. Virendra Singh Chouhan Statement सर्वे भवंतु सुखिन: के मूलमंत्र पर कार्य कर रही हरियाणा सरकार : डॉ. चौहान

0
469
Dr. Virendra Singh Chouhan Statement

Dr. Virendra Singh Chouhan Statement

प्रवीण वालिया, करनाल :
जन स्वास्थ्य किसी भी राज्य के आर्थिक विकास एवं जीवन स्तर के आकलन का एक प्रमुख सूचक है। हरियाणा के विकास का आकलन भी यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं के आधार पर किया जा सकता है। सत्ता में आने के बाद से यहां भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है।

सबको निरोगी रखने के अपने स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य भर में नए-नए वैलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं। यह जानकारी हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने दी। वह विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एक लाइव परिचर्चा में भाग ले रहे थे।

स्वस्थ जीवन के लिए रोज सुबह उठना, नियमित सैर एवं योग और अच्छी नींद बहुत जरूरी Dr. Virendra Singh Chouhan Statement

इस परिचर्चा में डॉ. चौहान के अलावा पीजीआईएमएस रोहतक के सीनियर प्रोफेसर एवं बन्र्स एंड प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह, राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी राहड़ा की एएमओ डॉ. प्रतिभा और राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी कोड, बरसद की एएमओ डॉ. भावना ने भी भाग लिया।

परिचर्चा का सार यह था कि स्वस्थ जीवन के लिए रोज सुबह उठना, नियमित सैर एवं योग और अच्छी नींद बहुत जरूरी है। इसके अलावा यदि दूध को नियमित आहार का हिस्सा बनाया जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होगा।

26 वैलनेस सेंटरों को मिलाकर राज्य भर में 609 से ज्यादा आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जा चुके Dr. Virendra Singh Chouhan Statement

डॉ. चौहान ने बताया कि करनाल के 26 वैलनेस सेंटरों को मिलाकर राज्य भर में 609 से ज्यादा आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जा चुके हैं। इनमें 351 वैलनेस सेंटर ग्रामीण पीएचसी में, 161 सब-सेंटर में और 97 शहरी पीएचसी में स्थित हैं। इनके अलावा 980 और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर चालू होने के इंतजार में हैं। इस प्रकार राज्य में फिलहाल 1589 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जनता के लिए उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में फिलहाल 97 पब्लिक हेल्थ सेंटर कार्यरत हैं। डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इन वैलनेस सेंटरों में वात, पित्त और कफ की स्थिति के आकलन के आधार पर बीमारी का पता लगाया जाता है और उसका उपचार किया जाता है।

उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य मिशन के तहत हरियाणा सरकार ने गांवों में भी योगशाला एवं वैलनेस सेंटर खोलने का काम किया है। इन योग शालाओं के लिए योग प्रशिक्षक एवं डाइटीशियन की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी।

1950 से स्वास्थ्य दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई Dr. Virendra Singh Chouhan Statement

डॉ. चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर विश्व भर में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही वर्ष 1950 से स्वास्थ्य दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई।
इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम ‘हमारी पृथ्वी, हमारा स्वास्थ्य’ रखा गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में हर साल करीब डेढ़ करोड़ लोग पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के कारण मौत के मुंह में समा जाते हैं।

इसमें जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग भी शामिल है। निरंतर बढ़ते जलवायु प्रदूषण से दुनिया भर में करीब 90त्न लोग प्रभावित होते हैं। औद्योगिक कूड़ा, जंगलों में लगने वाली आग और पौधाघर प्रभाव जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारकों में शामिल हैं। इनसे लोगों को अस्थमा और कैंसर समेत कई तरह की बीमारियों का शिकार होना पड़ता है।

Dr. Virendra Singh Chouhan Statement

Read Also : Karnal Latest News सेक्टर-4 स्थित 50 एमएलडी के एसटीपी से उपचारित पानी का सिंचाई में होगा प्रयोग

Read Also : 52 शक्तिपीठों में से एक भद्रकाली शक्तिपीठ  

Connect With Us : Twitter Facebook