Aaj Samaj, (आज समाज) Dr Virendra Chauhan ,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : जिमखाना क्लब में विश्व संवाद केंद्र की ओर से देव ऋषि नारद जंयती का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि शिवालिक गुरुकुल अलियासपुर अंबाला के अध्यक्ष रविंद्र आर्य रहे। इसमें आरएसएस के अंबाला विभाग प्रचारक सुंदर लाल भी पहुंचे। इसमें मुख्य अतिथि ग्रंथ एकेडमी के पूर्व निदेशक के डाक्टर वीरेंद्र चौहान रहे। सबसे पहले ज्योति प्रचंड की गई और भारत माता के चित्र पर फूल माला चढ़ाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य मेहमानों ने अपना अपना परिचय दिया।
डाक्टर वीरेंद्र चौहान ने भगवान देव ऋषि नारद जी की जीवनी के बारे में बताते हुए बताया कि देव ऋषि नारद भ्रमण के नारद मुनि का नाम आते ही कानों में एक ही शब्द गूंजता है ‘नारायण-नारायण’। नारद मुनि जो नारायण के परम भक्त व देवताओं के बीच संवाद तंत्र थे, वह हिदू शास्त्रों के अनुसार ब्रह्मा के मानस पुत्रों में से एक माने गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों को देव ऋषि नारद जी की तरह समाज व मानव जाति के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। नादर ही तीनों लोगों में भ्रमण कर सूचना दिया करते थे। कार्यक्रम के संयोजक प्रभजीत सिंह लक्की रही। मौके , विश्व संवाद केंद्र से हरीश कुमार, सुरेंद्र कुमार, रजनी प्रकाश वशिष्ठ, प्रवेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Connect With Us: Twitter Facebook