नशा मुक्त अभियान में सराहनीय कार्य के लिए डॉ. वर्मा को किया सम्मानित

0
128
Dr. Verma Honored For His Commendable Work In Drug Free Campaign

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा नशा मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं। नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन पानीपत द्वारा जारी यह सम्मान पत्र एसडीएम पानीपत मनदीप सिंह के कर कमलों से प्राप्त किया। डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा के विभिन्न ज़िलों में नशा मुक्त अभियान को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने जिला प्रशासन पानीपत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वे पहले से भी अधिक शक्ति के साथ इस कार्य को लग्न से करेंगे। वे हरियाणा के विभन्न ज़िलों में 800 से अधिक नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। नशे में ग्रस्त युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए उन्हें निशुल्क उपचार भी प्रदान कराया जा रहा है। बता दें कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा 167 बार रक्तदान कर चुके हैं और साथ ही 81 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं।

 

Connect With Us: Twitter Facebook