- उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने दिया आश्वासन किसानों की समस्याओं का मौके पर होगा निदान
- मंडियों में सक्षम युवा व लोकल स्टाफ की ली जाएगी मदद
- जिले की 12 मंडियों में सीजन के दौरान 2.50 लाख मैट्रिक टन गेहूं परचेज का अनुमान
Aaj Samaj (आज समाज),Rabi Marketing Season 2024-25,पानीपत : अतिरिक्त मुख्य सचिव एफसीएस एवं सीए डॉ.सुमित्रा मिश्रा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपायुक्तों को रबी विपणन सीजन 2024-25 में खरीद की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद का कार्य प्रारंभ हो चुका है व अगले माह 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद का कार्य शुरू हो जाएगा। खरीद को लेकर मंडियों में व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा। मंडियों में व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सक्षम युवा व लोकल स्टाफ, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की व्यवस्था मार्केटिंग बोर्ड द्वारा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए ताकि खरीद के सीजन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे मंडियों में कंप्यूटर ऑपरेटरों के अलावा बिजली, पानी, सुरक्षा, सफाई पर विशेष ध्यान देना दें।
उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने आश्वासन दिया कि किसानों को मंडी में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिजली पानी और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वे समय-समय पर मंडियों का निरीक्षण भी कर रहे हैं ,आगे भी इसे जारी रखेंगे। किसानों की मंडी संबंधित समस्याएं भी मौके पर दुरुस्त कर रहे हैं। डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिले की कुल 12 मंडियों में गेहूं व सरसों के इस सीजन के मौसम में मंडियों में आने वाली फसलों के भंडारण की क्षमता का विशेष ध्यान रखा गया है। सीजन में 2.50 लाख एमटी टन गेहूं की खरीद का अनुमान है। अब तक 177 एमटी सरसों की खरीद की जा चुकी है।
उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की व मंडियों में व्यवस्था को लेकर मंथन किया। उन्होंने स्पेशल वेरिफिकेशन व फसल की आवक के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली व गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी इस सीजन में किसी तरह की किसानों द्वारा शिकायत मिलती है तो तुरंत प्रभाव से उसका निदान करें। मंडियों में सुरक्षा, सफाई का विशेष ध्यान रखें व सीमा से लगते क्षेत्र में नाके लगाए। ताकि अन्य प्रदेश के किसान मंडियों में आकर फसल विक्री का कार्य न कर सके। इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार समालखा, एसडीएम इसराना ज्योति मितल, एमडी शुगर मिल जगदीप, निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, निगम अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र पाल मलिक,डीएफएससी आदित्य कौशिक, डीडीए आदित्य डबास के अलावा हैफेड एफसीआई के मैनेजर व मार्केटिंग बोर्ड के सचिव मौजूद रहे।