FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे एवं लोकसभा के सदस्य रहे स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने सेक्टर- 08 स्थित कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके दिखाएं रास्ते पर आगे बढक़र कार्य कर रही है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 06 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी राष्ट्रभक्ति के आंचल में राष्ट्र पुरुष का निर्माण करने वाले एक ऐसे धर्मनिष्ठ, न्यायप्रिय और राष्ट्रभक्त माता-पिता की संतान थे, जिनकी प्रसिद्धि न केवल बंगाल में बल्कि सम्पूर्ण भारत में थी। वैसे तो जन्म वर्षगांठ अनेकों महापुरुषों की मनाई जाती हैं लेकिन वे पुण्यात्मा बहुत भाग्यशाली होते हैं, जिनके समर्थक उनकी विचारधारा पर चलने का काम करते है और उनके सपनों को साकार करते हैं। अखंड भारत के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का एक ही सपना था कि भारत में यानी एक देश में ‘दो निशान, दो विधान एवं दो प्रधान’ नहीं चलेंगे बल्कि एक देश, एक विधान और एक निशान होने चाहिए, ऐसी उनकी सोच और विचारधारा थी। जम्मू-कश्मीर राज्य का अलग संविधान बनाने के विरुद्ध श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी आवाज उठाई थी , वो इस राज्य के लिए अलग संविधान बनाने के पक्ष में नहीं थे। जम्मू-कश्मीर में लगाए गए अनुच्छेद 370 के खिलाफ मुखर रूप से आवाज़ उठाने वाले लोगों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम सबसे पहले आता है। वे स्वतंत्र भारत की पहली कैबिनेट में मंत्री रहे थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के मसले पर अपना इस्तीफा दे दिया था। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी नेता वजीर सिंह डागर और दयाचंद यादव ने सरकार के श्रम विभाग द्वारा हरियाणा स्टेट का रीजनल बोर्ड का मेंबर नियुक्त करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उनको दी है उसे वह ईमानदारी के साथ निभायगे।
—
प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए। आज समाज
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.