मनोज वर्मा, कैथल:

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने इस देश की एकता और अस्मिता के लिए महाबलिदान दिया है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चाहते थे कि इस देश से धारा 370 समाप्त हो। वो चाहते थे कि जम्मु के अंदर और देश के अंदर एक ही संविधान होना चाहिए, एक ही प्रधान होना चाहिए व एक ही निशान होना चाहिए। सांसद नायब सिंह सैनी भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्घांजलि देने उपरांत मीडिया से रूबरू हो रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, बीजेपी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद, विधायक व जिलाध्यक्ष ने कार्यालय परिसर में पौधा रोपण भी किया।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश से धारा 370 समाप्त की

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि धारा 370 को खत्म करवाने के उद्देश्य से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक यात्रा शुरू की और बिना किसी परमिट के वो जम्मु में प्रवेश कर गए। क्योंकि विपक्ष की सरकार थी इसलिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को वहां गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया। उसके बाद उनकी लाश ही जेल से बाहर निकली। उनके बलिदान को याद रखते हुए इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपनों को साकार किया। उन्होंने इस देश से धारा 370 समाप्त की, एक संविधान पूरे देश में लागू किया व एक ही निशान अब पूरे देश में लहरा रहा है। कांग्रेस का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश से धारा 370 के हटाए जाने का विरोध किया, राम मंदिर का विरोध किया। देशहित में कोई भी कार्य होता है तो कांग्रेस पार्टी सबसे पहले इसका विरोध करती है।

प्रधानमंत्री ने देश के अंतिम गरीब व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अग्निपथ योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान योजना, गरीब लोगों के लिए जन धन खाता योजना व अन्य जन विकास योजनाओं का कॉग्रेस पार्टी ने खुलकर विरोध किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश के अंतिम गरीब व्यक्ति तक योजनाओं लाभ पहुंचाने का काम किया है। कोराना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब लोगों के घर राशन पहुंचाया, लेकिन इस बात का भी विपक्ष ने विरोध किया। गुहला के विधायक ईश्वर के बारे में एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि विधायक ईश्वर सिंह हमारे गठबंधन के साथी हैं।

वो हमारे सहयोगी हैं। नगर निकाय के चुनाव मिलकर लड़ा है और चुनाव में जीत भी हासिल की है। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के अंदर कोई भी सडक खराब नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान से लेकर चण्डीगढ तक कैथल को टच करती हुई फोर लेन सडक का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है और वहीं इस्माईलाबाद से मुंबई तक सडक का निर्माण भी इसी सरकार ने किया है। सडकों के माध्यम से हर गांव को जोड?े का काम भी इसी सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर राव सुरेंद्र सिंह, सुरेश संधु, आदित्य भारद्वाज, बलविंद्र, लीलू सैनी, कुशल पाल आदि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन