Dr. Rishipal Saini : प्रदेश की हर विधानसभा में पार्टी को 20 से 25 हजार का वोट दिलाने में सक्षम है आरएमपी

0
256
हरियाणा हैल्थ केयर वर्कर
हरियाणा हैल्थ केयर वर्कर

Aaj Samaj (आज समाज), Dr. Rishipal Saini, कुरुक्षेत्र, 15 जून, इशिका ठाकुर:
कुरुक्षेत्र की सैनी समाज धर्मशाला में हरियाणा आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हरियाणा हैल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. ऋषिपाल सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सरकार से हरियाणा हैल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पुन: गठन व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. ऋषिपाल सैनी ने कहा कि आरएमपी चिकित्सक पिछले दो प्लान से भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होंने कहा कि जहाँ तक आरएमपी चिकित्सकों पर छापेमारी की बात कही जा रही है। अगर कोई भी चिकित्सक चाहे वह आरएमपी, बीएएमएस या फिर एमबीबीएस हो गलत कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। क्योकिं किसी के भी स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। लेकिन अगर कोई चिकित्सक सही है और उसके खिलाफ गलत तरीके से कार्यवाही की जाएगी तो संगठन उसके साथ खड़ा है।

आरएमपी चिकित्सक पिछले दो प्लान से बीजेपी के साथ है

डॉ. सैनी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बोर्ड का अति शीघ्र पुन: गठन कर बोर्ड में जो नियम पास किये गए थे, उसके अनुसार बोर्ड में भेजे ताकि चिकित्सकों को सूचीकृत किये जाने का कार्य शुरू हो। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के आरएमपी चिकित्सक पिछले दो प्लान से बीजेपी के साथ है और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन से करीब एक लाख सदस्य जुड़े है, जिनकी पंहुच हर घर तक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा में आरएमपी चिकित्सक 20 से 25 हजार वोट पार्टी के हक में दिलाने के लिए सक्षम है।

वही पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि अगर सरकार उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका देगी तो वह उसके लिए भी तैयार है। क्योकिं हर बूथ पर पांच से छह आरएमपी चिकित्सक मौजूद है, इसके अलावा पार्टी के मजबूत संगठन से उन्हें आसानी से सफलता मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 June 2023 : कन्या राशि के लोगों के बनेंगे ऑफिशियल कार्य, बाकी के जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Palak Paneer Recipe : रेस्टोरैंट जैसा पालक पनीर घर पर ही बनाये एकदम आसान तरीके से

Connect With Us: Twitter Facebook