आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Dr. Randeep Guleria On H3N2): एम्स के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी देश में तेजी से फैल रहे वायरस एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, यह कोरोना की तरह ही फैलता है और इससे बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनकर रखना चाहिए। इसी के साथ बार-बार हाथ धोते रहें। बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से ज्यादा दिक्कत हो सकती है।

कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए खतरनाक हो सकता है फ्लू

एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ चर्चा की थी। विशेषज्ञों ने बैठक में कहा कि देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं, पर एच3एन2 फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, यह फ्लू कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। विशेषज्ञों ने इससे बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने की सलाह दी है।

मरीजों में सामने आ रहे कोरोना जैसे ही लक्षण, दहशत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बीते दो महीने से एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ रहे हैं और पहले ही कोरोना के कारण लोगों में दहशत अब और बढ़ गई है। लोगों में डर का मुख्य कारण यह भी है, क्योंकि एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से जूझ रहे मरीजों में कोरोना जैसे ही लक्षण सामने आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों से कई ऐसे मरीज अस्पताल पहुंचे हैं, जो 10-12 दिनों से तेज बुखार के साथ खांसी से परेशान हैं।

देश के कई हिस्सों में लोगों में मिले हैं स्ट्रेन के लक्षण

आईसीएमआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दो-तीन महीनों से इन्फ्लूएंजा वायरस का एक सब-टाइप एच3एच2 फैल रहा है। देश के कई हिस्सों में लोगों में इसी स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाकी सब-टाइप्स की तुलना में इस वैरिएंट की वजह से लोग अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होते हैं।

ये भी पढ़ें : H3N2 Virus Outbreak: कोरोना से भी तेजी से फैल रहा एच3एन2 वायरस, दिल्ली के लगभग हर घर में मरीज, मास्क लगाकर निकलें बाहर