Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Rampal Saini, करनाल,3 फरवरी, इशिका ठाकुर:
डीएवी पीजी कॉलेज के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को सग्गा गांव में चल रहे सात दिवसीय शिविर में आज दूसरे दिन कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी की उपस्थिति में डॉ. प्रदीप गर्ग ने स्वयंसेवको तथा ग्रामीणों को मलेरिया, टाईफाइड व डेंगू आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. प्रदीप गर्ग ने कहा कि हमारे ग्रामीण इलाकों में बरसात के मौसम में मच्छर-मक्खी पनप जाते हैं जिनके कारण हैजा, मलेरिया तथा डेंगू जैसी बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम समय रहते यदि अपने आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे तो इन सभी बीमारियों से बच सकते हैं।

शाम के सत्र में जिला युवा अधिकारी रेनू स्लेग ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि हर युवा का दायित्व बनता है कि वह पढाई के साथ-साथ हमे सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेना चाहिए तथा दूसरों को भी सचेत करना चाहिए।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि हम अपने विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास करने के लिए कटिबद्ध है। प्राचार्य ने युवा शक्ति का अर्थ समझाते हुए कहा कि युवा समूहों की आत्मिक एवं बाह्र्य शक्ति का योग हैं, उनकी आत्मिक शक्ति के निर्माण में संस्कार, प्ररेणा, ज्ञान एवं अनके मानवीय मूल्यों का महत्वपूणर््ा स्थान होता है। उन्होंने कहा कि युवा किसाी भी देश की रीढ़ की हड्डी होतें यदि उनको समय पर सही दिशा दिखाई जाए तो वह अपने दम पर देश की दिशा और दशा बदल सकते हैं। डॉ. आरपी सैनी ने कहा कि विकसित भारत का सपना हमारे युवा ही पूरा कर सकते हैं।

इस अवसर डॉ. लवनीश बुद्धिराजा व प्रदीप कुमार, मनीष, काफी नरवाल, सुरेंद्र तथा पुनीत स्वयंसेवक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Burglary Staff Team of Karnal Police : करनाल पुलिस की बर्गलरी स्टाफ टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook