Dr. Rajbir Arya : 1 से 15 जनवरी तक सेक्टर 25 के हर घर पहुंचाएं जायेंगें राम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत : डॉ. राजबीर आर्य

0
240
Dr. Rajbir Arya
  • राम मंदिर अयोध्या से लाए गए अक्षत कलश को रघुनाथ धाम में स-सम्मान स्थापित किया
Aaj Samaj (आज समाज), Dr. Rajbir Arya, पानीपत : 1 जनवरी से 15 जनवरी के मध्य सेक्टर – 25 के हर घर में निमंत्रण रूपी अक्षत(पीले चावल) पहुंचाएं जायेंगें। यह जानकारी सेक्टर 25 बस्ती प्रमुख डॉ. राजबीर आर्य ने दी। डॉ. राजबीर आर्य रघुनाथ धाम में अक्षत कलश को स्थापित करने के पश्चात श्रद्धालुओं को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि आज जो यह अक्षत कलश हम सभी शोभायात्रा के रूप में महावीर दल मंदिर से लाएं हैं यह अक्षत राम मंदिर अयोध्या से आए हैं। इन्हे यहां रघुनाथ धाम में अलग अलग पैक करके सभी घरों में पहुंचाया जाएगा और सभी को राम मंदिर अयोध्या पधारने का निमंत्रण दिया जाएगा। पीले चावल के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का चित्र और एक पत्रक भी प्रत्येक घर में दिया जायेगा। डॉ. आर्य ने बताया कि 22 जनवरी को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक हनुमान मंदिर, हनुमान चौक, सेक्टर 25 पर यज्ञ एवं महिलाओं द्वारा भजन गाए जायेंगें। कार्यक्रम के पश्चात समरसता भोज का आयोजन किया गया है जिसमें सेक्टर 25 निवासी झुग्गी झोपड़ी के भाई बहनों के साथ भोज करेंगें।

अक्षत कलश लेकर शोभा यात्रा के रूप में सेक्टर 25 में लेकर आए

सोमवार को सेक्टर 25 निवासी विजय गुलाटी, राम अवतार गोयल, दिलबाग सैनी, बृजेश नंदा, अमन मित्तल, अनिल धीमान, पवन गुप्ता, सुरेश सैनी, अशोक मल्होत्रा, जनक अरोड़ा, तरुण सपड़ा, सुरेंद्र ठकराल, अमित बंसल, बलराज सैनी आदि महावीर दल मंदिर से अक्षत कलश लेकर शोभा यात्रा के रूप में सेक्टर 25 में लेकर आए। पाईट स्कूल पर रघुनाथ धाम के मुख्य पुजारी पंडित गणेश दत्त, ब्रह्मकुमारी से बहन अंजू के साथ सैंकड़ों महिलाओं ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इसके पश्चात शोभा यात्रा महर्षि दयानंद पार्क, श्री कृष्णा पार्क और छोटू राम पार्क होते हुए रघुनाथ धाम पहुंची। रघुनाथ धाम में आरती के पश्चात कलश की स्थापना की गई। उसके पश्चात लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर रूबी मित्तल, अनिता गुलाटी, प्रोमिला गुप्ता, अनिता मल्होत्रा, संगीता गोयल, निशा चोपड़ा, जगदीश चोपड़ा, बलदेव वर्मा, संगीता गोयल, वीना गुप्ता, देवी कुमारी, रानो कुमारी, लीना गुप्ता, प्रतिमा, प्रमोद जुनेजा, सुशील नंदवानी, प्रमोद शर्मा, शीला शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।