मिल द्वारा अब तक खरीदे गए गन्ने में से 47.18 करोड रुपये का किसानों को किया जा चुका है भुगतान

0
496
Dr. Pooja Bharti MD Cooperative Sugar Mill Karnal told
Dr. Pooja Bharti MD Cooperative Sugar Mill Karnal told

प्रवीण वालिया, करनाल:
सहकारी चीनी मिल करनाल की एमडी डॉ. पूजा भारती ने बताया कि चीनी मिल का पिराई सत्र 2022-23 का 15 नवम्बर 2022 को आरम्भ हुआ तथा मिल द्वारा अब तक 218300 क्विंटल गन्ने की पिराई कर के 9.30 प्रतिशत रिकवरी के साथ 189950 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। मिल द्वारा अब तक खरीदे गए गन्ने में से 47.18 करोड रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। यह भुगतान गन्ने की कुल कीमत का 60 प्रतिशत है।

मिल की कार्यशैली से सभी किसान खुश

उन्होंने बताया कि सभी किसानों को उनके बोंडिग के आधार पर पर्चियों का एडवांस कैलण्डर जारी किया जा चुका है तथा किसानों को उनकी पर्चियों का प्रतिदिन एसएमएस द्वारा और मिल द्वारा लॉच की गई किसान गन्ना ऐप पर भेजी जा रही है। इस ऐप के द्वारा किसान अपने गन्ने की पूरी जानकारी प्राप्त कर रहा है। मिल की कार्यशैली से सभी किसान खुश है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 21 जनवरी 2023 की सुबह से मिल को सामान्य सफाई, मरम्मत व रख-रखाव के लिए बंद किया गया है। सामान्य सफाई के तुरंत बाद मिल को सुचारू रूप से पुन: चालू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook