Aaj Samaj (आज समाज),Dr. Pavitra RaoChairperson Of RPS Group नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जो लोग दूसरों की मदद करते हैं, उन्हें मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है। वे अपनी आत्मा से ज्यादा जुड़े हुए महसूस करते हैं और उनका जीवन संतोषपूर्ण होता है। उक्त विचार मंगलवार को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने गांव ढाढोत में दो गरीब बेटियों की शादी के लिए परिवार को एक लाख रुपए का आर्थिक सहयोग तथा अन्य जरूरत का सामान आरपीएस परिवार की ओर से देते हुए व्यक्त किए।
इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित अपना जल मिशन के कॉर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने आरपीएस ग्रुप के इस नेक कार्य को सराहनीय कदम बताया। बता दें कि गांव ढाढोत में हबेसिंह की दो बेटियों की शादी 2 फरवरी को तय है। परिवार काफी गरीब है।
जिसके चलते आरपीएस परिवार की ओर से मंगलवार को आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने उनके गांव पहुंचकर परिवार के मुखिया हबेसिंह को एक लाख रुपए की नकद राशि व कुछ अन्य आवश्यक सामान प्रदान करते हुए दोनों बेटियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जब कोई भी मानव दूसरों की सेवा के लिए आगे कदम बढ़ाता है, तब उसे सबकुछ मिल जाता है। दूसरों के लिए कुछ करने पर, उसी पल खुशी की शुरुआत हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि हम दूसरों की सेवा और दूसरों की मदद कर अपने जीवन के लक्ष्य को पा सकते हैं।
इस नेक कार्य को लेकर ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने भी कहा कि दूसरों की मदद हमारे सामाजिक दायरे को बढ़ाती है। नेक कार्य हमें अधिक आशावादी और सकारात्मक बनाते हैं इसलिए अपने अंदर के मदद के जज्बे को कमजोर न पड़ने दें और जब भी मौका मिले जरूरतमंदों की मदद को हाथ बढ़ाएं। इस मौके पर ममता यादव, अनिता अहलावत, बिजेन्द्र शास्त्री, बेटी के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : School Bus Accident : बस और ट्राले की एक निजी स्कूल बस और ट्राले की भिड़ंत
यह भी पढ़ें : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष