- गांव मांडोला स्थित बाबा केसरिया धाम पर ग्रामीण बच्चों की सुविधा के लिए वाचनालय का किया उद्घाटन
MahenderGarh News,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : गांव मांडोला स्थित बाबा केसरिया मंदिर में ग्रामीण बच्चों की सुविधा के लिए वाचनालय का उद्घाटन मंगलवार को श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ सेवा समिति की अध्यक्षा डॉ. पवित्रा राव ने रिब्बन काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनिया ने की।
इस मौके पर समिति अध्यक्षा डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि हमारे ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं। इन्हें समय पर उचित मंच व सुविधाएं मिले तो निश्चित रूप से ये अपने माता-पिता, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से ग्रामीण बच्चों की सुविधा के लिए उन्होंने गांव में वाचनालय की सुविधा उपलब्ध करवाई है ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं यहां बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने सपनों को साकार कर सके। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने तथा पुस्तकों को ही अपना मित्र बनाते हुए उनको में अधिक समय लगाने तथा प्रतिदिन न्यूज पेपर भी अवश्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व डीईओ मुकेश लावनिया ने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। ऐसे समय में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर मंच मिलना बहुत जरूरी है। ऐसे बच्चों की सुविधा के लिए श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ सेवा समिति की ओर किए गए कार्य वास्तव में सराहनीय है। यहां स्थापित किए गए वाचनालय को लेकर ग्राम सरपंच पूजा यादव, हंसराज यादव, पूर्व सरपंच बीरेन्द्र सिंह, जगरूप, बिल्लू पंच, श्योताज सिंह सहित काफी संख्या में उपस्थित महिला-पुरुष ग्रामीणों ने भी समिति के इस सहयोग की सराहना करते हुए इसी प्रकार से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व सामाजिक कार्य करने की दिशा में काम करते रहने की कामना की।