राज चौधरी, पठानकोट :
नेत्र स्पैशलिस्ट डा. नितिन गुप्ता ने अपने जन्मदिवस पर सिविल अस्पताल में पांचवीं बार रक्तदान करते एक मिसाल पैदा की है। इसकी बाबत डा. नितिन गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और कोरोना महामारी के चलते जिस तरह अस्पताल में रक्त की कमी देखने को मिल रही है, उसको देखते हुए युवाओं व पूरी तरह से स्वस्थ लोगों को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्त दान करें ताकि सिविल अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त हादसों व बीमारियों के शिकार लोगों को नई जिंदगी प्रदान कर सकता है, इसलिए उनका लोगों व खासकर युवाओं से आग्रह है कि वह अपने किसी भी खुशी के पल को रक्तदान करके मनाएं ताकि हमारे जिले में रक्त की कमी दूर हो सके और लोगों को भी रक्त के लिए इधर-उफधर भटकना न पड़े।