राज चौधरी, पठानकोट:
ह्यूमन राइट्स पंजाब चंडीगढ़ के दिशा निर्देश के तहत कोविड-19 में बेहतरीन परफॉर्मेंस अवार्ड से डॉक्टर नितिन आई स्पेशलिस्ट और डॉक्टर बीएस कनवर को सम्मानित किया गया जिसमें पंजाब अध्यक्ष राजा जुल्का, जनरल सेक्टरी अश्विनी महाजन ,पीआरओ विजय सैनी, वाइस प्रेसिडेंट मनोहर सिंह, चीफ एडवाइजर बीआर गुप्ता, ममता और कैशियर दीनानाथ पहुंचे । राजा जुल्का ने कहा कि उक्त दोनों डॉक्टर ने कॉविड -19 के दौरान मरीजों को बेहतरीन सेवाएं दी। इसके साथ जो रोगी पैसा देने में असमर्थ थे, उनका निशुल्क इलाज किया गया। हाईकमान के दिशा निर्देश के तहत इनके कार्यों को देखते हुए आज पूरी टीम ने इनको सम्मानित किया है । उन्होंने कहा की ह्यूमन राइट्स पंजाब आगामी दिनों में भी समाज में बढ़िया काम करने वालों को समनित करती रहेगी।
डॉ नितिन गुप्ता और डॉ बीएस कनवर ने पंजाब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया भी वे इसी तरह से लोगों की समाज की सेवा करते रहेंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.