प्रवीण वालिया, करनाल 10 अप्रैल:
स्थानीय हैरीटेज लॉन्स में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा नये प्रधान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन गुप्ता सहित नई कार्यकारणी के गठन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन करनाल डॉ. योगेश शर्मा ने शिरकत की।
इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जो लोग जरूरतमंद तथा गरीब है, उन लोगों की जल्द से जल्द मदद करने का प्रयास किया जाए और जब विश्वास व लग्र से मदद की जाती है तो सफलता अवश्य मिलती है। आईएमए से आम जनता को मदद की बहुत उम्मीद रहती है और उन्हें पूरा विश्वास है कि आईएमए की नई टीम जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी। सिविल सर्जन ने आईएमए के वर्ष 2023-24 के नये प्रधान डॉ. नवीन गुप्ता और उनकी टीम को मैडल ऑफ ऑनर पहनाकर अपनी शुभकामनाएं दी।
पूरी लग्र व निष्ठा के साथ आगे बढ़ाएगे : डॉ. नवीन गुप्ता
इस अवसर पर आईएमए के नव-नियुक्त प्रधान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नवीन गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी आईएमए ने उन्हें वर्ष 2023-24 के लिए सौपी है उसे वह पूरी लग्र व निष्ठा के साथ आगे बढ़ाएगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आईएमए का स्लोग्र रहेगा यूनाइटेड वी स्टैंड । उनका प्रयास रहेगा कि डाक्टर और मरीज के बीच में प्यार भरा रिश्ता बने और अगर कहीं कोई गैप है तो उसे आपसी सौहार्द पूर्ण रूप से दूर किया जाए। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों को आईएमए के बैनर तले आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। डॉक्टर अपनी जान की परवाह किये बिना समाज के प्रति अपना कर्तव्य को पूरी निष्ठां से निभाता है । किसी भी आपदा का सामना करने के लिए आईएमए की टीम एक जुट होकर काम करेगी और हम मिलकर संकल्प ले कि हम एक बेहतर समाज का निर्माण करेंगे, जिसमे परस्पर संवाद हो,प्यार हो,विश्वास हो।
सीएमओ को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
आईएमए के पूर्व प्रधान डॉ संजय खन्ना ने मैडल ऑफ़ ऑनर पहनाकर नये प्रधान डॉ नवीन गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में आईएमए ने बहुत से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि नई टीम भी नई योजनाओं के साथ काम करेगी। आईएमए की नयी टीम में डॉ. पूनम भाई महासचिव, डॉ. आरती कौशल फाइनेंस सेक्रटरी , डॉ. आदित्य चौधरी एवं डॉ. महेश मेहरा को जॉइंट सेक्रटरी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ. आर.के चौधरी को लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए डॉ. रोहित सदाना को आईएमए का प्रधान चुना गया तथा कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. रजत मिमानी ने किया। इस अवसर पर आईएमए की तरफ से वर्ष भर में सराहनीय कार्य करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया तथा आईएमए की तरफ से सीएमओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आईएमए के मैंटर एवं लाईफ केयर अस्पताल सैक्टर 7 के निदेशक डॉ. गगन कौशल, डॉ. अभय सूद, डॉ. संजीव अरोडा, डॉ. अजय कपूर, डॉ. इकबाल, डॉ. प्रमोद गर्ग, डॉ. गौरव सचदेवा, डॉ. गौरव भास्कर, डॉ. अदिति अरोडा सहित आईएमए के सभी सदस्य और भारी संख्या में डाक्टर्स उपस्थित रहें।