Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School Panipat, पानीपत : डॉ. एम. के. के. आर्य मॉडल स्कूल में मेटावर्स एक आभासी दुनिया के बारे में दिखाया गया l इस गतिविधि में कक्षा चौथी से दसवीं के बच्चों ने भाग लिया। क्या है मेटावर्स टेक्नोलॉजी? मेटावर्स एक आभासी दुनिया है जो कि पूरी तरह से हाई-स्पीड इंटरनेट पर निर्भर करती है l बिना हाई स्पीड इंटरनेट और गैजेट्स के इस दुनिया में जाना मुमकिन नहीं। पिछले कुछ समय से मेटावर्स के बारे में काफी चर्चाएँ हो रही हैं। अक्टूबर 2021 में मेटा (फेसबुक) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग  ने कंपनी का नाम मेटा रखा। उस समय मार्क ने कहा कि हम चाहते हैं कि हम दुनिया में मेटावर्स के नाम से जाने जाएं, हालांकि मेटावर्स कोई नया शब्द नहीं है। मेटावर्स शब्द भले ही आज अचानक से चर्चा का विषय बना हुआ हो, लेकिन यह काफी पुराना शब्द है। असल दुनिया में आप हर चीज को छू सकते हैं, उसे महसूस कर सकते हैं, लेकिन मेटावर्स (आभासी दुनिया) इससे बिलकुल विपरीत है। मेटावर्स एक आभासी दुनिया है जो कि पूरी तरह से हाई-स्पीड इंटरनेट पर निर्भर करती है।

आप घर बैठे अंतरिक्ष का भी अनुभव ले सकते हैं

बिना हाई स्पीड इंटरनेट और गैजेट्स के इस दुनिया में जाना मुमकिन नहीं, असल दुनिया में आपको किसी जगह का भ्रमण करने के लिए उस जगह पर शारीरिक रूप से जाना पड़ता है, लेकिन मेटावर्स में आप घर बैठे-बैठे अमेरिका या दुनिया के किसी भी कोने का भ्रमण कर सकते हैं। यहां तक कि आप घर बैठे अंतरिक्ष का भी अनुभव ले सकते हैं। मेटावर्स में हर एक चीज आभासी है, कुछ भी वास्तविक नहीं है। मेटावर्स से मतलब एक ऐसी दुनिया से है, जिसमें आप शारीरिक रूप से न होते हुए भी वहां माजूद रहते हैं। मेटावर्स के अनुभव के लिए जरूरी चीजें मेटावर्स के लिए आवश्यक है वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और हाई-स्पीड इंटरनेट। इसके बिना आप मेटावर्स का अनुभव नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आग्युमेंट रियलिटी चश्में, स्मार्टफोन और मोबाइल एप की आवश्यकता होती है। यहां यह स्पष्ट कर दें कि सिर्फ मोबाइल से मेटावर्स का अनुभव नहीं किया जा सकता। हां यह जरूर सम्भव है कि आप मोबाइल से मेटावर्स के रिकॉर्डेड वीडियो देख लें, लेकिन सिर्फ मोबाइल से मेटावर्स का अनुभव करना संभव नहीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया व भाषा व गति विधि प्रभारी मीरा मारवाह ने मेटावर्स  के बारे में बताते हुए कहा कि समय-समय पर विद्यालय में ऐसी गतिविधियां होनी चाहिए, जिससे छात्रों का नई तकनीकी के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद करता है।