डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में उल्लास से नन्हे-मुन्नों ने मनाया मातृ दिवस

0
367
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में उल्लास से नन्हे-मुन्नों ने मनाया मातृ दिवस
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में उल्लास से नन्हे-मुन्नों ने मनाया मातृ दिवस
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में  मातृदिवस क्रियाकलाप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा तीसरी तक सभी नन्हे – मुन्नों ने भाग लिया। इस क्रिया -कलाप में बच्चों का उत्साह और उमंग देखते ही बनता था। बच्चों को पालने और अच्छे इंसान के रूप में आकार देने वाली माँ को सम्मान देने के लिए शनिवार को विद्यालय में गीत और रचनात्मक कलाओं  के माध्यम  से मातृ दिवस समारोह आयोजित किया गया। जननी दिवस के इस अवसर पर नन्हे – मुन्नों ने कविताएं और गीत प्रस्तुत किए।

 

डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में उल्लास से नन्हे-मुन्नों ने मनाया मातृ दिवस
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में उल्लास से नन्हे-मुन्नों ने मनाया मातृ दिवस

बच्चों ने बहुत सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए

जब बच्चे कविता गा रहे थे तो बच्चों में माँ  का साकार रूप दिखाई दे रहा था। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में गीत सुनाकर अपनी माताओं के प्रति स्नेह एवं सम्मान प्रकट किया। बच्चों ने बहुत सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए। बच्चों की यह कविताएं सभी को मंत्रमुग्ध कर रही थी। मातृदिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और प्रधानाचार्य मधु पराशर ने बच्चों के आत्मविश्वास की बहुत सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में उल्लास से नन्हे-मुन्नों ने मनाया मातृ दिवस
डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में उल्लास से नन्हे-मुन्नों ने मनाया मातृ दिवस