डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों ने दिया अपना परिचय

0
546
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों ने दिया अपना परिचय
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों ने दिया अपना परिचय
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत(Dr. MKK Arya Model School Panipat) डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में शनिवार को अपना परिचय क्रियाकलाप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा तीसरी तक सभी नन्हे-मुन्नों ने भाग लिया। आज नन्हे – मुन्नों का उत्साह और उमंग इस क्रियाकलाप में दर्शनीय था। अपना परिचय अर्थात अपनी पहचान बच्चों को बताने के लिए इस क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को अपना परिचय किस प्रकार देना चाहिए और अपनी पहचान किस प्रकार से बतानी चाहिए। इस उदेश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों ने दिया अपना परिचय
डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों ने दिया अपना परिचय
परिचय व्यक्तित्व की पहचान
क्रियाकलाप के द्वारा बच्चों ने अपना परिचय बहुत ही सुंदर ढंग से दिया। अपना परिचय व्यक्तित्व की पहचान होती है। इस क्रियाकलाप द्वारा बच्चों में सामाजिक कौशल का विकास किया गया। इस कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों में  आत्मविश्वास की भावना को प्रोत्साहन मिला।विद्यालय के निदेशक रोशन लाल सैनी, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और प्रधानाचार्य मीरा मारवाह ने बच्चों के आत्मविश्वास की बहुत सराहना कीऔर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।