Dr. MKK Arya Model School में महान स्वतंत्रता सेनानियों पर विचाराभिव्यक्ति क्रियाकलाप का आयोजन

0
225
Dr. MKK Arya Model School
Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज), Dr. MKK Arya Model School,पानीपत : डॉ .एम.के.के. आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में दिनांक 14- 08- 23 को कक्षा नर्सरी से यूकेजी के नन्हें-मुन्नों ने देश भक्ति पर गीत गाए तथा पहली से तीसरी के बच्चों ने भाषण दिया। बच्चों ने अलग अलग स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया जैसे महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस ,पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि। बच्चों ने महात्मा गांधी जी के बारे में बताया कि महात्मा गांधी को ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का नेता और ‘राष्ट्रपिता’ माना जाता है। महात्मा गांधी एक महान व्यक्ति थे।

स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने-अपने तरीके से अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया

गांधीजी का जन्मदिन 2 अक्टूबर को हुआ जिसे अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में विश्वभर में मनाया जाता है। देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने-अपने तरीके से अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया। किसी ने हिंसा का मार्ग अपनाया तो किसी ने अहिंसा का मार्ग, लेकिन सभी क्रांतिकारियों का लक्ष्य एक ही था, भारत को अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से आजाद करवाना।गुलाम भारत को अंग्रेजों की गुलामी और परतंत्रता से स्वाधीन करवाने की लड़ाई में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, लेकिन उनमें से धरती मां के कुछ ऐसे वीर सपूत थे, जो कि देश की आजादी की लड़ाई में निस्वार्थ भाव से लगे रहे और मरते दम तक लड़ाई करते रहे।

सेनानियों की कुर्बानियों और बलिदानों की वजह से ही आज हमें आजादी मिल सकी हैं

विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार  मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, समर्पण, संघर्ष और बलिदान की वजह से ही आज हम सभी भारतीय आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों और बलिदानों की वजह से ही आज हमें आजादी मिल सकी हैं, इसलिए आज की युवा पीढ़ी को देश के स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा किए गए कठिन प्रयासों के बारे में जागरूक करने के लिए और उनके अंदर देशभक्ति की भावना विकसित करने के लिए स्कूल-कॉलेजों में देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध लिखने के लिए कहा जाता है।