Dr. MKK Arya Model School में हिंदी रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 

0
379
Dr. MKK Arya Model School
Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज),Dr. MKK Arya Model School,पानीपत : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में मंगलवार को को “आजादी का अमृत महोत्सव वीर गाथा  के अंर्तगत हिंदी रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रियाकलाप  को कक्षा  कक्ष में करवाया गया जिसमें कक्षा  चौथी से दसवीं के छात्र -छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। वीरगाथा जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को जीवित रखना और उनकी महानता को समर्पित करना है। क्रियाकलाप  के दौरान, उन संग्राम सेनानियों के संघर्षों को याद कर तथा उन्हें लेखनी बद्ध किया  जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अलग-अलग स्वतंत्रता  सेनानी के बारे में तथा उनसे मिलने वाली प्रेरणा को अपने शब्दों में व्यक्त किया। कक्षा चौथी  के विद्यार्थियों को भगत सिंह के विषय में लिखना था।

वीर गाथा एक संस्मरण है जो भारत के युद्ध नायकों को समर्पित है

कक्षा पांचवी और छठी के छात्र-छात्राओं को लक्ष्मीबाई या धनराज भारती के विषय पर लिखना था। कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्र – छात्राओं को सरदार वल्लभ भाई या गोकुल प्रसाद पाठक के विषय में लिखना था। कक्षा  नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को चंद्रशेखर आज़ाद या रुपलाल ओझा के विषय में लिखना था। विद्यार्थियों में  लेखन कौशल का  विकास होता है। विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति को बढ़ावा मिलता है, विचार प्रक्रिया विस्तृत होती है। यह  आयोजन छात्रों के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद और ज्ञानवर्धक साबित हुई विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, शैक्षणिक सलाहकार मंजू सेतिया, मीरा मारवाह ने कहा कि वीर गाथा एक संस्मरण है जो भारत के युद्ध नायकों को समर्पित है। उन नायकों को जिन्हे उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण, अदम्य साहस तथा मातृभूमि के लिए अमर प्रेम के लिए हमेशा याद किया जाएगा। वीर गाथा एक सर्वोच्च सैन्य अलंकरण है जो सर्वोच्च वीरता, नेतृत्व, साहस, युद्ध काल में आत्म बलिदान के लिए है।