Dr. MKK Arya Model School में ‘अन्न बर्बाद न करे’ कार्यक्रम का आयोजन

0
350
Dr. MKK Arya Model School
Dr. MKK Arya Model School
Aaj Samaj (आज समाज), Dr. MKK Arya Model School, पानीपत : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल पानीपत में मंगलवार को कक्षा तीसरी डी के विद्यार्थियों ने “अन्न बर्बाद न करे” विषय पर विभिन्न क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में रिया ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना की मधुर गूंज से किया गया। जिसने वातावरण को पवित्र बना दिया। मंच संचालन पार्थ और ईशानवी द्वारा किया गया। इसके उपरांत ईशानवी, आइजा, निक, ईशान, आरव, तनिषा, अमूल्य, ऋषिता, पार्थ, दिविज ने अपने-अपने भाषण में बताया कि अन्न के बिना हम जीवित नहीं रह सकते।

थाली में रखा खाना बर्बाद ना करें

बच्चों को बचपन से ही यह सोचना चाहिए कि थाली में रखा खाना बर्बाद ना करें। भोजन को भगवान के रूप में माना जाता है इसे खाए बिना फेंक देना पाप करने के समान है। भारत में कई एनजीओ है जो गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त में खाना खिलाते हैं। इसके उपरांत युही, अवनी, काव्या, जानवी, प्रियांशी, प्रणव, भव्यांश, आशुतोष, नैतिक ,आरव, ईशानवी  ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया कि अन्न को बर्बाद नहीं करना चाहिए। कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित सामूहिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जो सभी को मंत्रमुग्ध करने वाली थी।

अन्न की बर्बादी का रोकना चाहिए

अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रश्नोत्तरी ज्ञानवर्धक रही और सभी विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, मीरा मारवाह एवं विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया कि हमे अन्न बर्बाद नहीं करना चाहिए। भारत में करीब 50 हजार करोड़ की कीमत का अन्न हर साल बर्बाद होता है। इतना अन्न बिहार जैसे राज्य की कुल आबादी को एक साल तक भोजन उपलब्ध करवा सकता है। इसलिए जितना हो सके अन्न की बर्बादी का रोकना चाहिए।